
डर को दूर करें और बुराइयों से लड़ें: मीरा कुमार
जयपुर।
सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए। डर को दूर करें और नए समाज का निर्माण करें। राजस्थान विश्वविद्यालय के 68वे स्थापना दिवस पर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने बुधवार को युवाओं को ये संदेश दिया। इस मौके पर मीरा कुमार ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को जाति व्यवस्था तोड़ने, दहेज रोकने और माता-पिता सहित बुजुर्गों की सेवा करने का प्रण लेने के लिए कहा।
कुमार ने कहा शिक्षा केवल चारदीवारी में कैद रहकर प्राप्त नहीं की जा सकती। जीवन में हर कदम पर शिक्षा मिलती है। शिक्षा का लक्ष्य केवल पैसा कमाना नहीं हैं बल्कि सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए जागरूकता फैलाना है। साथ ही इन बुराइयों को समाप्त भी किया जा सके। उन्होंने शिक्षा प्रणाली में सुधार की जरूरत भी जताई।
इस मौके पर राज्यपाल माग्रेüट आल्वा ने विश्वविद्यालयों को महिलाओं की मजबूती के काम करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहाकि शिक्षा में उत्कृष्टता के साथ-साथ समानता पर भी जोर दिया जाना चाहिए। समारोह में विश्वविद्यालय के 67 वर्षों के सफर पर केन्द्रित झलकियों की प्रति लोकसभा अध्यक्ष कुमार और राज्यपाल आल्वा को भेंट की गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें