जिला पुलिस की पहल पर पवन ऊर्जा संयन्त्रों की सुरक्षा के लिए  व्यूहरचना "विंड ड्रैगंस" पर जानलेवा हमला
आनंद आन वसु 
जैसलेम्रर, 
जिला पुलिस की पहल पर जिले की पवन ऊर्जा संयन्त्रों की सुरक्षा के लिए व्यूहरचना "विंड ड्रैगन" को भारी चुनौति मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार हाल में गठित "विंड ड्रैगन" के एक सदस्य पर जानलेवा हमला हुआ है। मिली सूचना अनुसार गंगानगर निवासी सुरेश मेघवाल जो होमगॉर्ड में नियुक्त था और जिनकी सेवाएं हाल में नवगठित "विंड ड्रैगन" ( जिला पुलिस की पहल पर जिले की पवन ऊर्जा संयन्त्रों की सुरक्षा के लिए व्यूहरचना) में तैनाती थी। पवन ऊर्जा संयन्त्रों की सुरक्षा के लिए तैनात इस जाबांज को गाड़ी से टक्क्रर मारकर मारने का प्रयास किया गया जिसको अभी गम्भीर हालत में जोधपुर रेफर किया गया है।  इस सम्बन्ध में खुद के बयानो से एक FIR दर्ज हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों 
की खोजबीन जारी है। समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं थी। । ज्ञात रहे जिला पुलिस की पहल पर जिले की पवन ऊर्जा संयन्त्रों की सुरक्षा के लिए एक व्यूहरचना/कार्य योजना बनाकर राज्य सरकार को माह सितम्बर 2013 में प्रेषित की गई थी। जिसमें सरकार की सकारात्मक स्वीकृति प्राप्त होने पर इसके प्रथम चरण में सुजलोन एनर्जी लिमिटेड द्वारा राजस्थान बोर्डर होमगार्ड के 120 जवानों की सेवाऐं ली गई है जो जिला पुलिस के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्य शुरू की । ये जवान पूर्णतः प्रशिक्षित तथा अत्याधुनिक स्वचालित हथियारों से लैस हैं। कम्पनी द्वारा इन्हे आधुनिक संचार सुविधाऐं एवं वाहन उपलब्ध करवाये गये है। इन बोर्डर होमगार्ड के जवानों को ‘‘विन्डड्रेगनस्‘‘ का नाम दिया गया है तथा ये हर उस स्थान पर तैनात किये गये है जहॉ सुजलोन एनर्जी लिमिटेड के पवन ऊर्जा सयन्त्र स्थापित है । ये विन्ड ड्रेगनस पवन की गति से इन क्षैत्रों में 24 घण्टे गश्त करेगे तथा इन पवन उर्जा संयन्त्रो को नुकसान पहुँचाने वाली हर ताकत को नेस्तनाबूत करेगें। जिले का प्रत्येक पुलिसकर्मी एवं पुलिस थाना इनके लगातार सम्पर्क में रहकर सहयोग करेगा । पिछले कुछ समय से जिला पुलिस द्वारा की गई भारी धरपकड़ गोरधनसिंह गैंग की गिरफ्तारी एवं विन्डड्रेगनस की तैनाती से इन वारदातों पर प्रभावी अंकुश लगेगा तथा पवन ऊर्जा के क्षैत्र में जिले को प्राप्त महत्वपूर्ण स्थान न केवल बरकरार रहेगा वरन इसे और ऊंचाइयाँ प्राप्त होंगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top