9 अधिकारियों को नोटिस,1 एपीओ
जयपुर।
राजस्थान सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के राज्यमंत्री ने मंगलवार को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए 9 अधिकारियों से जवाब तलब किया। वहीं एक अधिकारी को एपीओ कर दिया गया है।
खाद्य विभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि विभागीय मापदण्डों के अनुसार कार्य समय पर पूर्ण नहीं करने तथा नवीन डिजिटाइज्ड राशनकार्ड वितरण में लापरवाही बरतने पर जिला रसद अधिकारी, टोंक को तत्काल प्रभाव से ए.पी.ओ. कर मुख्यालय में उपस्थिति देने के निर्देश दिये गये हैं।
इसी प्रकार राशनकार्ड वितरण में कम प्रगति होने, विभागीय निरीक्षण, भ्रमण व रात्रि विश्राम में विभागीय मापदण्डों के अनुसार कार्य नहीं करने पर जिला रसद अधिकारी, दौसा, टोंक, कोटा, प्रतापगढ़, धौलपुर, सवाई माधोपुर व झालावाड़ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। उन्होंने बताया कि नवीन राशनकार्ड कार्य में प्रगति धीमी होने के कारण जिला रसद अधिकारी, करौली व जालोर को नोटिस जारी किया गया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें