अब 55 पुलिस अधीक्षकों के तबादले
जयपुर यातायात की जिम्मेदारी महिला अधिकारी लवली कटियार को सौंपी है। गोपालगढ़ हिंसा मामले में हटाए गए हिंगलाजदान को डीसीपी वेस्ट जोधपुर लगाया है। दो महिला अफसरों लवली कटियार व श्वेता धनखड को फील्ड पोस्टिंग दी गई है।
जयपुर।
पुलिस मुख्यालय में बदलावों के दूसरे ही दिन राज्य सरकार ने मंगलवार को जिला स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए 55 पुलिस अधीक्षकों के तबदाले कर दिए। 43 पुलिस जिलों में से 30 में नए कप्तान लगाए गए हैं। जयपुर कमिश्नरेट के सात में से चार डीसीपी बदल दिए।
जयपुर यातायात की जिम्मेदारी महिला अधिकारी लवली कटियार को सौंपी है। गोपालगढ़ हिंसा मामले में हटाए गए हिंगलाजदान को डीसीपी वेस्ट जोधपुर लगाया है। दो महिला अफसरों लवली कटियार व श्वेता धनखड को फील्ड पोस्टिंग दी गई है।
दो आईएएस बदले
महावीर प्रसाद स्वामी को आयुक्त उपनिवेशन बीकानेर और वेद प्रकाश को निदेशक आईसीडीएस लगाया है।
आरएएस देवाराम सुधार को उप निवेशन विभाग जैसलमेर में उपायुक्त पद से हटा प्रतीक्षा में रखा है।
जयपुर में कौन कहां
संजय क्षोत्रिय- डीसीपी (साउथ)
कैलाशचंद विश्नोई - डीसीपी (वेस्ट)
सवाई सिंह चौधरी - डीसीपी (क्राइम)
लवली कटियार- डीसीपी (यातायात)
बहादुर सिंह राठौड़ - जयपुर (ग्रामीण)
चार माह में चौथा तबादला
लगातार तबादला झेल रहे विकास कुमार का नाम इस लिस्ट में भी है। दबंग छवि वाले इस अधिकारी का दो साल में छठा तथा चार माह में चौथा तबादला है। इस बार उन्हें अलवर जिले में लगाया गया है।
मुख्यमंत्री सुरक्षा से अधिकारी हटाए
बदलाव की इस सूची में मुख्यमंत्री सुरक्षा खेमा खाली कर दिया गया है। यहां तैनात लक्ष्मण गौड़ को नागौर और अनिल जैन को इंटेलीजेंस एकेडमी भेजा गया है। यहां तैनात डीआईजी गिरधारी लाल शर्मा को एक दिन पहले ही तबादला कर जेडीए भेज दिया गया। कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री सुरक्षा बेडे को आधा करने का निर्णय लिया गया था।
55 पुलिस अधीक्षकों के तबादले की सूची
नाम - पोस्टिंग
संजय कुमार क्षोत्रिय- डीसीपी दक्षिण, जयपुर
कैलाश चंद विश्नोई - डीसीपी वेस्ट, जयपुर
लवली कटियार - डीसीपी (ट्रैफिक)
सवाई सिंह चौधरी - डीसीपी क्राइम, जयपुर कमिश्नरेट
बहादुर सिंह राठौड़ - जयपुर ग्रामीण
सवाई सिंह गोदारा - सवाई माधोपुर
श्वेता धनखड़ - राजसमंद
पंकज कुमार चौधरी - बूंदी
डॉ. गगनदीप सिंगला - डूंगरपुर
विकास शर्मा - जैसलमेर
डॉ. राजीव पचार - सिरोही
देशमुख पारिस अनिल - बारां
सत्येन्द्र सिंह- टोंक
राठौड़ विनीत कुमार त्रिकमलाल - जालोर
डॉ. राहुल जैन - डीसीपी (ईस्ट) जोधपुर
जयनारायण - पाली
बारहट राहुल मनहर्दन - झालावाड़
अनिल टांक - बांसवाड़ा
हेमंत कुमार शर्मा - बाड़मेर
प्रफुल्ल कुमार- अजमेर
एचजी राघवेंद्र -सुहासा भीलवाड़ा
हरिप्रसाद शर्मा - श्रीगंगानगर
डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन - जोधपुर ग्रामीण
हिंगलाजदान- डीसीपी पश्चिम, जोधपुर शहर
शरत कविराज - हनुमानगढ़
सी संतोष्ा कुमार तुकाराम - बीकानेर
विकास कुमार- अलवर
लक्ष्मण गौड़ - नागौर
प्रसन्न कुमार खमेसरा - चित्तौड़गढ़
अजयपाल लाम्बा - उदयपुर
राहुल प्रकाश- भरतपुर
डॉ. विष्णुकांत डीसीपी (यातायात)- जोधपुर कमिश्नरेट
ललित माहेश्वरी- इंटेलीजेंस कोटा
प्रीतिचंद्रा- एसीबी कोटा
डॉ. रवि- एसीबी अजमेर
दीपक कुमार- एसीबी, जयपुर
डॉ. रामदेव सिंह- आरएसी बीकानेर
ओमप्रकाश- आरएसी भरतपुर
अशोक कुमार गुप्ता- आरएसी पांचवी बटालियन
ओम प्रकाश शर्मा -आरएसी 4 वीं बटालियन जयपुर
भरतलाल मीणा- आरएसी 11 वीं बटालियन, नई दिल्ली
राजेंद्र सिंह- आरएसी बटालियन-2 कोटा
प्रीति जैन -प्राचार्य आरपीटीसी जोधपुर
समीर कुमार सिंह- एटीएस
महमूद आलम तारिक- पुलिस अधीक्षक मुख्यालय
वीरभान अजवानी - प्राचार्य पीटीएस, किशनगढ़
महेश कुमार गोयल - इंटेलीजेंस, जयुपर
बाल मुकुंद वर्मा- सहायक महानिरीक्षक पुलिस प्रशिक्षण, जयपुर
एसएन खींची - सीआईडी, क्राइम जयपुर
गौरव श्रीवास्तव - एससीआरबी
ओम प्रकाश - उप निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी
अनिल कुमार जैन - निदेशक इंटेलीजेंस टे्रनिंग एकेड़मी, जयपुर
सुरेंद्र कुमार गुप्ता- सीआईडी क्राइम ब्रांच
दिलिप कुमार - सीआईडी क्राइम ब्रांच
किशन सहाय मीणा - जीआरपी अजमेर
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें