भ्रष्टाचारियों को पकड़वाने के लिए डायल करे -27357169
नई दिल्ली।
दिल्ली सरकार ने भ्रष्टाचार पर शिकंजा कसने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है, इस नंबर के जरिए रिश्तव लेने वाले अधिकारी और बाबू का स्टिंग करने वाले टिप्स दिए जाएंगे। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस वार्ता में बताया कि हर नागरिक हेल्पलाइन नंबर कॉल करके मदद मांग सकते हैं, इस नंबर पर शिकायत नहीं कर सकते, उन्होंने कहा कि 011- 23757169 नंबर पर कॉल करने वाले को स्टिंग करने के तरीके बताए जाएंगे, कि वो स्टिंग करके कैसे भ्रष्टाचारी को बेनकाब कर सकता है।
केजरीवाल ने बताया कि इस नंबर पर सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक इस पर कॉल कर सकते हैं, उन्होंने कहा कि घोषणापत्र के मुताबिक हम भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए काम करेंगे, जिसकी शुरूआत हमने हेल्पलाइन नंबर जारी करके कर दी है।
सुधर जाओ, नहीं तो जेल जाओ
केजरीवाल ने कहा कि ऑडियो, वीडियो रिकॉडिंग दिखाने पर रिश्वतखोर पर कार्रवाई की जाएगी, उन्होंने कहा कि प्रशासन में अच्छे लोगों की कमी नहीं है, लेकिन कुछ मछलियां पूरे तालाब को गंदा करती हैं, केजरीवाल ने कहा कि हम भ्रष्टाचार करने वालों को चेतावनी देते हैं या सुधर जाओ या जेल जाओ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें