गृह रक्षा स्वयंसेवकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 16 जनवरी से

जयपुर, 8 जनवरी। 
शहरी एवं ग्रामीण गृह रक्षा स्वयंसेवकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा 16 जनवरी, 2014 से गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, जयपुर में प्रात: 8 बजे से होगी।
जिन अभ्यर्थियों ने शहरी गृह रक्षा स्वयंसेवक की सदस्यता के लिए 28 एवं 29 सितम्बर, 2013 को तथा ग्रामीण गृह रक्षा के लिए 2 एवं 3 अक्टूबर, 2013 को प्रवेश पत्र प्राप्त कर लिए थे, वे अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के समय प्रवेश पत्र एवं मूल दस्तावेज अवश्य साथ लेकर आएं।
शहरी गृह रक्षा के अभ्यर्थी जिनकी फार्म संख्या 1 से 1000 तक हंै, वे 16 जनवरी से 18 जनवरी, फार्म संख्या 1001 से 2000 तक के 21 से 23 जनवरी, फार्म संख्या 2001 से 3000 तक के 24 से 26 जनवरी, 3001 से 4000 तक के 27 से 29 जनवरी, 4001 से 5000 तक के 30 जनवरी से एक फरवरी एवं फार्म संख्या 5001 से 6365 तक हंै, वे 2 फरवरी से 4 फरवरी, 2014 को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। वहीं ग्रामीण गृह रक्षा के लिए फार्म संख्या 6372 से 8075 तक के लिए 5 फरवरी से 8 फरवरी, 2014 को शारीरिक दक्षता परीक्षा होगी।अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए गृह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय एवं दूरभाष नम्बर 0141-2377797, 5124590 व 5124591 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top