राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता आज से
बाड़मेर
राज्य स्तरीय सीनियर ओपन बास्केटबाल प्रतियोगिता शनिवार से हाई स्कूल मैदान में शुरू होगी। प्रतियोगिता के मुकाबले हाई स्कूल के दो तथा पुलिस लाइन व सेंट पॉल स्कूल में बनाए गए एक-एक कोर्ट पर खेले जाएंगे। इसमें राज्य भर की महिला व पुरुष दल भाग लेंगे और राष्ट्रीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। स्पर्धा के लीग मुकाबले सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो जाएंगे, जबकि औपचारिक तौर पर उद्घाटन शाम 6 बजे किया जाएगा। जिला बास्केटबाल संघ की ओर से आयोजित की जा रही प्रतियोगिता को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं शुक्रवार को टूर्नामेंट को लेकर पहुंची कुछ टीम के खिलाडिय़ों ने अभ्यास भी किया।
तैयारियां पूर्ण: जिला संघ की ओर से प्रतियोगिता आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बास्केटबाल कोर्ट से लेकर खिलाडिय़ों के आवास की व्यवस्था करवाई गई है। पुरुष टीम के खिलाडिय़ों को संजीवनी कॉम्पलेक्स, महिला टीम की खिलाडिय़ों के लिए अग्रवाल पंचायत भवन व रेफरी बोर्ड एवं पदाधिकारियों के लिए जाट चेरिटेबल ट्रस्ट और केमिस्ट एसोसिएशन भवन में ठहरने की व्यवस्था की गई है। वहीं खिलाडिय़ों के भोजन की व्यवस्था ग्राउंड के पास की गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें