कुक और प्रायर ने इंग्लैंड को दिलाई बढ़त
अहमदाबाद।
कप्तान एलिस्टर कुक (नाबाद 168) और मैट प्रायर (नाबाद 84) की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लिश क्रिकेट टीम ने भारत के साथ मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में जारी चार मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को फॉलोआन खेलते हुए दिन की समाप्ति तक पांच विकेट पर 340 रन बना लिए। इस तरह मेहमान टीम को 10 रनों की बढ़त मिल चुकी है।
कुक ने अपनी शतकीय पारी में 340 गेंदों पर 20 चौके की मदद से 168 रन बनाकर नाबाद है जबकि प्रायर ने 190 गेदों पर 10 चौके की मदद से 84 रन बनाकर नाबाद खेल रहे है। अपने करियर का 21वां शतक लगाने वाले कुक और प्रयार के बीच छठे विकेट के लिए अब तक 141 रनों की साझेदारी हो चुकी है। इससे पहले,इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट गंवाए 111 रन बनाए थे।
शनिवार के नाबाद लौटे बल्लेबाज कुक (74) और निक कॉम्पटन (34) ने चौथे दिन के खेल की शुरूआत की। कॉम्पटन अपने कल की निजी रन संख्या में तीन रन और जोड़कर आउट हो गए। उन्हें 37 रन के निजी योग पर जहीर खान की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया।
कॉम्पटन ने कुक के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी की। इंग्लैंड का दूसरा विकेट जोनाथन ट्रॉट के रूप में गिरा। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले ट्रॉट दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी के हाथों कैच कराया।
पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी केविन पीटरसन कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें दो रन के निजी योग पर ओझा ने बोल्ड किया। पीटरसन पहली पारी में 17 रन बना सके थे।
इयन बेल के रूप में इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, जिन्हें 22 रन के निजी योग पर उमेश यादव की गेंद पर अम्पायर ने पगबाधा करार दिया। इसके बाद समित पटेल खाता खोले बगैर आउट हुए। पटेल को यादव ने पगबाधा आउट किया। भारत की ओर से ओझा और यादव ने दो-दो जबकि जहीर ने एक विकेट झटके हैं। उल्लेखनीय है कि भारत ने अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 521 रन पर घोषित की थी। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 191 रनों पर सिमट गई थी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें