पहले टेस्ट में इंग्लैंड को फॉलोऑन 
अहमदाबाद। 
प्रज्ञान ओझा(45 रन पर 5 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन(80 रन पर 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने शनिवार को इंग्लैंड की पारी 191 रन पर सिमेटते हुए फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। इंग्लैंड की पहली पारी भारत के 8 विकेट पर 521 रन पारी घोषित के जवाब में 191 रन पर सिमट गई और उसे फॉलोऑन की शर्मिंदगी झेलने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि,इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्टम्प्स तक बिना कोई विकेट खोए 111 रन बना लिए। इंग्लैंड को पारी की हार से बचने के लिए अभी 219 रन और बनाने हैं जबकि उसके सभी विकेट शेष हैं। कप्तान एलेस्टेयर कुक 124 गेंदों में 13 चौकों की मदद से आक्रामक 74 रन बनाकर क्रीज पर हैं। उनके जोड़ीदार निक काम्पटन 104 गेंदों में दो चौकों की मदद से धैर्यपूर्ण 34 रन बनाकर डटे हुए हैं। भारतीय स्पिनरों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर अपना शिकंजा कसे रखा। ओझा और अश्विन की बलखाती गेंदों पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जूझते रहे। इंग्लैंड ने एक समय तो अपने सात विकेट 97 रन पर गंवा दिए थे। लेकिन यह तो भला हो विकेटकीपर मैट प्रायर(48) टिम ब्रेसनेन(19) और स्टुअर्ट ब्राड (25) का जिनकी उपयोगी पारियों की बदौलत इंग्लैंड 191 रन तक पहुंच सका। इंग्लैंड ने सुबह तीन विकेट पर 41 रन से आगे खेलना शुरू किया था। कप्तान कुक 22 और केविन पीटरसन 06 रन पर नाबाद थे। लंच तक इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 110 रन था और उसकी पहली पारी चायकाल से ठीक पहले 191 रन पर निपट गई। ओझा ने सुबह इंग्लैंड को उस समय करारा झटका दिया जब उन्होंने स्टार बल्लेबाज पीटरसन को बोल्ड कर दिया1 ओझा की गेंद पीटरसन को छकाती हुई मिडल स्टम्प पर जा लगी। 

पीटरसन ने 39 गेदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। इंग्लैंड का चौथा विकेट 69 के स्कोर पर गिरा। इसी ओवर की अगली गेंद पर इयान बेल ने गेंद को मिड आफ् की तरफ् उछाल दिया और सचिन तेंदुलकर ने आसान कै च लपक लिया। दो गेंदों में दो विकेट गंवा कर इंग्लैंड की पारी जबरदस्त दबाव में आ गई। रही सही कसर अश्विन ने क प्तान कुक को वीरेंद्र सहवाग के हाथों कैंच कराकर पूरी कर दी। कुक ने 109 गेंदों का सामना कर सात चौकों की मदद से 41 रन बनाए।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top