आज भी पेरेंट्स से सलाह लेती है सोनाक्षी
मुम्बई।
फिल्म स्टार की संतान होने के अपने फायदे हैं। सोनाक्षी सिन्हा कहती हैं कि अपने करियर को लेकर अगर उन्हें किसी प्रकार की सलाह या परामर्श की जरूरत होती है तो वह हमेशा अपने पिता शत्रुध्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा का रूख करती हैं।सोनाक्षी ने कहा, मैं हमेशा अपने माता-पिता से सलाह लेती हूं। यह सम्मिलित फैसला होता है। मेरे माता-पिता फिल्म उद्योग में 30-35 साल से हैं, जो एक मजाक नहीं है। उन्हें जितना अनुभव है, उसे हासिल करने में मुझे काफी समय लगेगा। यही कारण है कि मैं हमेशा उनकी राय को प्राथमिकता देती हूं।
"सन ऑफ सरदार" के रिलीज होने के बाद अब सोनाक्षी अपनी नई फिल्म "दबंग-2" के इंतजार में हैं, जो "दबंग" का सिक्वल है। इसमें सोनाक्षी एक बार फिर सलमान खान के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 21 दिसम्बर को रिलीज होगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें