अब्दुल रहमान संयोजक नियुक्त 
बाड़मेर 
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच मुहिब्बए-वतन मुस्लिम तहरीक के बाड़मेर जिले का संयोजक अब्दुल रहमान को जोधपुर जोन के प्रभारी बिलाल खां ने नियुक्त कर और जिम्मेदारी सौंपकर कार्यकारिणी गठित करने व हस्ताक्षर अभियान चालू कर मुहिब्बए-वतन मुस्लिम तहरीक को गति प्रदान करने हेतु जिम्मेदारी सौपी गई है ताकि अभियान को गति मिल सकें। इस पर सभी मित्रगण व शुभचिन्तकों में खुशी की लहर हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top