मानवेंद्र सिंह कल से जिले के दौरे पर 
बाड़मेर 
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य एवं पूर्व सांसद बाड़मेर-जैसलमेर मानवेंद्र सिंह 18 से 22 नवंबर तक जिले के विभिन्न गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से रूबरू होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे 18 को सिवाना विधानसभा क्षेत्र के समदड़ी गांव में विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों व भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर आगामी चुनाव पर चर्चा करेंगे। 19 को बाड़मेर मुख्यालय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 20 को बाड़मेर मुख्यालय पर नागरिकों से मिलेंगे उसके बाद शाम छह बजे जिला बास्केटबाल संघ के तत्वावधान में 63वीं राज्य स्तरीय बास्केटबाल प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। 21 को जिले के आसपास विभिन्न गांवों का दौरा कर सामाजिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। 22 को आदर्श स्टेडियम में आयोजित किसान महापंचायत सम्मेलन में भाग लेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top