पटना भगदड़: नितीश ने रद्द की दावत 
पटना। 
बिहार की राजधानी में छठ पूजा के मौके पर हुए हादसे में 18 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने अपने सरकारी निवासी पर जेडीयू नेताओं के लिए रखी दावत रद्द कर दी है। यह दावत पार्टी के एमपी,एमएलए और जिला स्तरीय नेताओं को गांधी मैदान में आयोजित "अधिकार रैली" की सफलता के लिए रखी गई थी। 
उल्लेखनीय है कि महापर्व छठ के तीसरे दिन सोमवार को डूबते सूर्य को अघ्र्य देने के बाद वापस लौट रहे लोगों के बीच भगदड़ मच गई थी। इसमें मरने वालों की संख्या 18 तक पहुंच गई। मृतकों में करीब दर्जनभर बच्चे और कई महिलाएं शामिल हैं। 
पटना के नगर पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि गंगा नदी के पास जाने के लिए अदालतगंज घाट के पास बनाए गए अस्थाई पुल के ध्वस्त होने के बाद यह हादसा हुआ। उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपए का मुआवजा देने का ऎलान किया है। सोनिया समेत सभी पार्टियों के नेताओं ने हादसे पर शोक प्रकट किया है।
भीड़ के बोझ से टूट गया बांस का पुल
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, "जैसे ही मैं वहां पहुंचा मैंने देखा वहां भगदड़ मची हुई थी। सरकार ने पूजा को लेकर किसी भी तरह की तैयारी नहीं की थी। इसी के चलते ये हादसा हुआ।" इस व्यक्ति की मां की मौत हादसे में हो गई। दूसरे प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, "हादसा इसलिए हुआ क्योंकि पुल पर बहुत ज्यादा लोग थे इस कारण पुल ध्वस्त हो गया।"

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top