बाड़मेर में मारपीट सहित कई मुकदमे दर्ज
बाड़मेर
जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने जानकारी देते हुए बताया कि गोतम पुत्र किशनलाल खटीक नि. बालोतरा ने मुलजिम विशनाराम पुत्र दलाराम खटीक नि. बालोतरा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के भाई नेनाराम करना, स्कुटी की तोड़फोड़ करना व मोबाईल चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा में मुकदमा दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान शुरू कर दी है इसी तरह देवीसिंह पुत्र भीमसिंह राजपूत नि. महाबार ने मुलजिम सरूपसिंह पुत्र राणसिंह राजपूत नि. हरसाणी वगेरा 7 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के साथ मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिराब में मुकदमा कर अग्रीम अनुसंधान शुरू कर दी है वही भंवराराम पुत्र बालाराम प्रजापत नि. बान्दरा नागाणा ने मुलजिम मोहनलाल पुत्र चुनाराम प्रजापत नि. भाड़खा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रेक्टर नम्बर आरजे 04 आरए 6223 को तेजगति व लापरवाही से चलाने पर ट्रेक्टर पल्टी खाने से चालक मोहनलाल व ईशाकखां की नीचे दबने से मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन में मुकदमा दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान शुरू कर दी है इसी तरह मुलाराम पुत्र टीकमाराम जाट नि. दोलोणीयो का तला ने मुलजिम फुसाराम पुत्र नेनाराम जाट नि. दोलोणीयो का तला वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस का रास्ता रोककर शराब के लिए रूपये मांगना नही देने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी में मुकदमा दर्ज कर पुलिश ने अग्रीम अनुसंधान शुरू कर दी है वही पुलिस थाना गिड़ा में किरपाराम पुत्र हनुमानराम जाट नि. लुनाड़ा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया और कि मुकदमें में अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि में बोलेरो एसएलएक्स आरजे 04 यूए 1317 को चुराकर ले जाना वगेरा पर अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुकदमा करवाया और पुलिस ने अग्रीम अनुसंधान शुरू कर दी है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें