मंत्री के फरमान पर तोड़ दिए प्रतिनियुक्ति के कायदे!
रामावि चेतरोड़ी का मामला, जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 
ञ्च125 विद्यार्थियों की पढ़ाई चौपट, पांच कक्षाएं एक शिक्षक के भरोसे
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की प्रतिनियुक्तियां पर रोक लगा रखी है। सरकार के निर्देश पर ही विभाग ने यह कदम उठाया। इधर, सरकार के ही मंत्री के फरमान पर प्रतिनियुक्ति के कायदे तोड़ दिए। रामावि चेतरोड़ी में कार्यरत एक शिक्षक को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां की अनुशंषा पर रामावि देताणी में प्रतिनियुक्ति पर लगा दिया। हालांकि शिक्षा विभाग के अफसरों ने अपने स्तर पर प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की तैयारी कर ली थी, मगर मंत्री के दबाव के चलते संयुक्त निदेशक के निर्देश पर प्रतिनियुक्ति पर लगे शिक्षक को यथावत रखा गया है। रामावि चेतरोड़ी में करीब 125 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। पहले से शिक्षकों की कमी थी, फिर एक शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर लगा देने से पढ़ाई चौपट हो रही है। इतना ही नहीं देताणी में पहले से शिक्षक पर्याप्त होने के बावजूद भी एक शिक्षक को प्रतिनियुक्ति पर लगा दिया। 

पंचायत समिति सदस्य उगमसिंह राठौड़ व चेतरोड़ी सरपंच सायर कंवर ने सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जानकारी देकर शिक्षक की प्रतिनियुक्ति निरस्त करने की मांग रखी। साथ ही आगाह किया कि समय रहते प्रतिनियुक्ति निरस्त नहीं की गई तो अभिभावक आंदोलन का रूख अख्तियार करेंगे। स्कूल पर ताले जड़ दिए जाएंगे। उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाया कि स्कूल में कार्यरत विज्ञान के सैकंड ग्रेड टीचर अमरचंद ने क्षेत्रीय विधायक एवं अल्पसंख्यक मामलात व वक्फ राज्यमंत्री अमीन खां की शह पर अपनी प्रतिनियुक्ति करवाई है। इससे पहले स्कूल में विज्ञान व हिंदी विषय के ही शिक्षक पदस्थापित हैं। इसमें से भी हिंदी के शिक्षक का प्रथम श्रेणी कॉलेज व्याख्याता पद पर चयन हो गया है। इसलिए हिंदी का शिक्षक भी कुछ ही दिन में कार्यमुक्त हो जाएगा। ऐसे में माध्यमिक स्कूल के सभी द्वितीय श्रेणी शिक्षकों के पद खाली होने से विद्यार्थियों की पढ़ाई पूरी तरह से चौपट हो जाएगी। ज्ञापन में बताया कि इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी व प्रशासन के समक्ष पूर्व में भी मांग की गई, इसके बावजूद भी अब तक प्रतिनियुक्ति जारी है।






0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top