"मंत्री ने कहा,वाड्रा को छोड़ना मत" 
नई दिल्ली। 
रोज ब रोज खुलासे करने वाले अरविंद केजरीवाल ने एक और चौंकाने वाला खुलासा किया है। केजरीवाल ने दावा किया है कि उन्हें एक केन्द्रीय मंत्री ने मैसेज भेजा था। इसमें कहा गया था कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को मत छोड़ना। केजरीवाल ने दिल्ली के नजफगढ़ में एक सभा के दौरान यह खुलासा किया। एक निजी चैनल के मुताबिक केजरीवाल ने कहा कि एक केन्द्रीय मंत्री ने एसएमएस भेजकर कहा था कि आप अच्छा काम कर रहे हैं। रॉबर्ट वाड्रा को मत छोड़ना। हालांकि केजरीवाल ने उस मंत्री का नाम नहीं बताया। केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के नेता ही उन्हें अपने नेताओं के बारे में जानकारियां देते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही दोनों पार्टियां टूटने वाली है। 
गौरतलब है कि केजरीवाल ने कुछ दिन पहले रॉबर्ट वाड्रा पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। केजरीवाल ने डीएलएफ और रॉबर्ट वाड्रा के बीच हुए जमीन सौदों पर सवाल उठाए थे। केजरीवाल ने वाड्रा के मामले की जांच कराने की मांग की थी लेकिन कांग्रेस और सरकार ने केजरीवाल के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top