इंग्लैंड पर फालोऑन का खतरा
अहमदाबाद।
टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट पूरी तरह मनमाफि क हो रहा है। टेस्ट के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड के 7 विकेट पैवेलियन लौट चुके हैं और स्कोर महज 110 रन पहुंचा है। मेहमान टीम अब भी भारत से 411 रन पीछे है और उसपर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। धोनी की कोशिश रहेगी की मेहमान टीम को फॉलोऑन खिलाते हुए मैच एक पारी से जीता जाए। इससे पहले दूसरे दिन के खेल में पुजारा ने दोहरा शतक के बाद दिन के अंत तक इंग्लैंड टीम के तीन बेशकीमती विकेट शनिवार को तीसरे दिन शुरूआत में खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने कल के स्कोर में 13 रन का इजाफा किया। इंग्लैंड ने आज 53 रन बना लिए थे। अब उसे सात विकेट से लम्बे स्कोर का लक्ष्य तय करना है। 
शुक्रवार को मैच के दूसरे दिन भारत ने आठ विकेट पर 521 रन बनाकर पारी घोषित की जिसके जवाब में इंग्लिश टीम महज 41 रन पर तीन विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। मेहमान टीम अभी 468 रन पीछे है और उसका पहला मकसद फ ालोऑन टालना होगा। अश्विन ने निक कॉम्पटन और जोनाथन ट्रॉट को पवेलियन भेजा जबकि प्रज्ञान ओझा ने नाइटवाचमैन जेम्स एंडरसन को आउट कर इंग्लैंड पर शिकंजा कस दिया। स्टंप्स के समय कप्तान एलिस्टर कुक 22 और केविन पीटरसन -06 रन बनाकर Rीज पर थे। अपने होम ग्राउंड पर चेतेश्वर पुजारा 98 रन से आगे खेलने उतरे और कई सवालों का जवाब देते हुए 206 रन पर शान से नाबाद पेवेलियन लौटे। राहुल द्रविड़ के स्थान नंबर तीन पर खेलने उतरे पुजारा ने दिखाया कि वह अपने आदर्श की जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top