पूर्व नरेश गजसिंह व जल भागीरथी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने किया गांवों का दौरा 

पाटोदी
जोधपुर के पूर्व नरेश गजसिंह, केंद्रीय मंत्री व सांसद चंद्रेशकुमारी के निजी सचिव एसके मिश्रा, जसोल के रावल किशनसिंह जसोल, करणीसिंह जसोल, फॉरेनर मौरीन, पाटोदी के ठाकुर हनुवंतसिंह एवं जल भागीरथी फाउंडेशन के पदाधिकारियों व लोक कलाकारों ने बडऩावा जागीर व बडऩावा चारणान गांवों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने लोक कलाकार (लंगा) परिवारों के रहन-सहन व लोक कला की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान लंगा संगीत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ लोक कलाकारों ने 'पधारो म्हारे देश' गीत से किया। कार्यक्रम के अंत में पाटोदी सरपंच व ठाकुर हनुवंतसिंह ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान युसुफ खां, सागर खां, मिश्रीमल, असकर खां, बूंदु खां सहित कई लोक कलाकार व ग्रामीण मौजूद थे। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top