आज धरती पर उतरेगी सुनीता 

ह्यूस्टन।
 नासा अंतरिक्षयात्री सुनीता विलियम्स और उनके दो अन्य साथी चार महीने बाद रविवार को धरती पर वापस आएंगे। विलियम्स ने शनिवार को औपचारिक तौर पर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की कमान सहयोगी केविन फोर्ड को सौंप दी। सुनीता मालेनचेंको और होशीदे के साथ अंतरिक्ष स्टेशन में मध्य जुलाई से थीं। विलियम्स ने कहा कि हमने इस यान को अच्छी स्थिति में छोड़ा है और केविन को इसे सौंपते हुए मुझे काफी गर्व हो रहा है। अब हम जल्द ही घर पहुंचने वाले हैं। 

विलियम्स ने कमान सौंपने के दौरान कहा,अब हम जल्द ही घर पहुंचने वाले हैं और यान की जिम्मेदारी भी एक जिम्मेदार व्यक्ति के हाथ में होगी। 25 अक्तूबर को स्टेशन पहुंचने के बाद फोर्ड ने अभियान 33 में फ्लाइट इंजीनियर के तौर पर यहां काम करना शुरू किया था और अब वे अभियान 34 के कमांडर होंगे। उसी दौरान सोयुज टीएम,विलियम्स,होशीदे और मालेनचेंको को लेकर अंतरिक्ष स्टेशन से कजाखस्तान की धरती पर उतरने के लिए शाम पांच बजकर 26 मिनट पर रवाना होगा।

125 दिन अंतरिक्ष में बिताए
15 जुलाई से कजाखस्तान से लॉन्च के बाद उनकी यह यात्रा 127 दिनों तक चली जिसमें 125 दिन उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर बिताए। नासा के अंतरिक्ष यात्री टॉम मार्शबर्न,कनाडा अंतरिक्ष एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री çRस हैडफील्ड और रशियन फेडरल स्पेस एजेंसी के अंतरिक्ष यात्री रोमन रोमानेंको 19 दिसंबर को बैकानूर कॉस्मोड्रोम से अंतरिक्ष स्टेशन के लिए रवाना होंगे और दो दिन बाद अंतरिक्ष स्टेशन की पांच महीने की यात्रा के लिए स्टेशन पहुंचेंगे। मार्च में फोर्ड,नोवित्सकी और टैरेल्किन की अंतरिक्ष स्टेशन से रवानगी के बाद हैडफील्ड पहले कनाडाई होंगे जो अंतरिक्ष स्टेशन की कमान संभालेंगे और 35वें अभियान की शुरूआत करेंगे।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top