बाड़मेर मे डेगू का कोई रोगी नहीं
बाडमेर, 20 नवम्बर।
बाड़मेर जिले मे डेगू का कोई भी रोगी नहीं पाया गया है। इस सम्बन्ध में करवाये गये चिकित्सयीय परीक्षण में भी नकारात्मक रिपोर्ट पाई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ़जितेन्द्रसिह ने बताया कि डॉ ़गोरधनसिह चारण के नेतृत्व में एक चिकित्सा दल ने बालोतरा में हाउसिग बोर्ड तथा सेवानियाला के आस पास के क्षेत्रों मे बुखार के रोगियों का सर्वे किया तथा रक्त की स्लाईडों की जॉच की। इस दौरान श्रीमती सीता देवी पत्नी फताराममाली, श्रीमती बधी देवी पत्नी धर्माराम माली, श्रीमती गंगा देवी पत्नी स्वर्गीय मानाराम माली, किनाराम पुत्र जालाराम, धनराम पुत्र बाबुलाल सोनी, श्रीमती कमला कंवर पत्नी लखसिह राजपुत, मन्दोदरी कुमारी पत्नी नवलाराम के रक्त की जॉच की गई। जिसमें डेगू की नकारात्मक रिपोर्ट पाई गई। उन्होने बताया कि एहतियात के तौर पर इन क्षेत्रों में टांकों में तथा गड्डों में, जहां पानी एकत्रित था, वहा एम ़एल ़ओ डलवाया गया है। साथ ही इन गावों में चिकित्सा दलों द्वारा ऐन्टिलार्वा गतिविधियां की गई है तथा इसके अलावा इन क्षेत्रों में रक्त पटिकाएं ली गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें