सांसद ने की पेट्रोलियम मंत्री से मुलाकात 
बाड़मेर
सांसद हरीश चौधरी ने शुक्रवार को नई दिल्ली में पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली से मुलाकात कर बाड़मेर में रिफाइनरी स्थापना की स्वीकृति शीघ्र करवाने के लिए अनुरोध किया। सांसद चौधरी ने पेट्रोलियम मंत्री को जिलेवासियों की भावनाओं से अवगत कराते हुए बताया कि तेल व गैस भंडार की सार-संभाल यहां की जनता ने की है और इसके उत्पादन कार्य एवं इससे होने वाले लाभ पर यहां की जनता की पूरी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रिफाइनरी की स्थापना आवश्यक है। मंत्री ने सांसद को सरकार की ओर से जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया। सांसद ने बताया कि वर्तमान उत्पादन आंकड़ों के आधार पर बाड़मेर बेसिन से भारत के घरेलू कच्चा तेल उत्पादन का 20 प्रतिशत उत्पादन हो रहा है। रिफाइनरी स्थापित करने के लिए भौगोलिक, मानवीय एवं अन्य सभी पहलू अनुकूल और हितकर हैं। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top