सरकार के खिलाफ रणनीति आज 
नई दिल्ली। 
भाजपा संसदीय बोर्ड मंगलवार को होने वाली एनडीए की बैठक में सरकार के खिलाफ अपनी रणनीति तय करेगा। ममता के अविश्वास प्रस्ताव और माकपा के एफडीआई के मसले पर सरकार को घेरने की रणनीति पर भाजपा अहम फैसला कर सकती है। अविश्वास प्रस्ताव से अधिक भाजपा एफडीआई पर वोटिंग को लेकर सरकार पर दबाव बनाएगी और अपेक्षित समर्थन दिखने पर ही अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी।
ममता के साथ नहीं माकपा
केंद्र की यूपीए सरकार के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी के अविश्वास प्रस्ताव लाने के ऎलान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। हालांकि माकपा ने ममता की ओर से लाए जाने वाले अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने से इनकार कर दिया है। माकपा महासचिव प्रकाश कारत ने कहा, अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेंगे, क्योंकि यह सिर्फ सरकार को अपनी गलतियों को ढंकने में ही मदद करेगा। 
"समर्थन देना मजबूरी"
केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा है कि सपा और बसपा यूपीए सरकार का दामन नहीं छोड़ेंगे, क्योंकि केंद्र को समर्थन जारी रखना उनकी मजबूरी है। यह मैं भी जानता हूं और आप भी जानते हैं। 

सरकार है बेफिक्र
सरकार और कांग्रेस को उम्मीद है कि पीएम की भोज डिप्लोमेसी शीतकालीन सत्र में पूरी तरह काम करेगी। सरकार सदन में बहुमत साबित करेगी, साथ ही सत्र भी सुचारू रूप से चल सकेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top