जिला स्तरीय समिति की बैठक में दरों पर की विस्तार से चर्चा
जिले में दस्तावेजों पर देय मुद्रांक कर निर्धारण के लिये भूमियों की दरों के निर्धारण के लिए जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें जिले की भूमि का दर निर्धारण के बारे में सदस्यों द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी एवं दरों का निर्धारण किया गया। जिला स्तरीय समिति की बैठक में पोकरण विधायक शाले मोहम्मद, जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ,पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान मूलाराम चौधरी, उप महानिरीक्षक पंजीयन जोधपुर भूराराम चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर परशुराम धानका, सचिव नगर विकास न्यास आर.डी. बारहठ के साथ ही तहसीलदार उपस्थित थे। बैठक में सदस्यों द्वारा तीनों तहसीलों की ग्रामीण क्षेत्राों के साथ ही शहरी क्षेत्राों की भूमि दर के निर्धारण के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी एवं दरों का निर्धारण किया गया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर धानका ने दरों के निर्धारण के प्रस्तावों को विस्तार से रखा जिसे सदस्यों ने गहनता से समीक्षा कर आवश्यकतानुसार दरों के ब़ोतरी की चर्चा की एवं उसका निर्धारण किया। बैठक में तहसीलदार फतेहग़ नाथुसिंह, तहसीलदार पोकरण बंशीधर, नायब तहसीलदार जैसलमेर पिताम्बर राठी ने तहसील क्षेत्राों की भूमि दर निर्धारण के संबंध में सूची पेश की।
निजी दूरदर्शन चैनलों के लिए निगरानी समिति की बैठक संपन्न
जैसलमेर, 20 नवम्बर/जिले मे निजी दूरदर्शन चैनलों के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिला कलक्टर त्यागी ने स्थानीय चैनल के संचालक को निर्देश दिये कि वे कैबल टेलीविजन नेटवर्क ( विनियम ) अधिनियम 1995 की पालना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने स्थानीय कैबल ऑपरेटर को निर्देश दिए कि वे दूरदर्शन के कार्यक्रमों का भी सुचारु रुप से प्रसारण करें। उन्होंने समिति सदस्यों से कहा कि वे समिति के उद्धेश्यों के अनुरुप प्रसारणों पर पूर्ण निगाह रखें और किसी प्रकार की नियम विरुद्ध जानकारी सामने आये तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें। बैठक में कैबल ऑपरेटर पुष्प भाटिया ने दूरदर्शन राजस्थान चैनल का सैटेलाईट प्रसारण के.वी. बैंक के माध्यम से करवाए जाने का सुझाव दिया एवं बताया कि इस चैनल की पहुंच शहरी क्षेत्रा के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्राों में भी हैं। बैठक में समिति सदस्य बालकृष्ण जोशी , श्यामसुन्दर परमार, उम्मेदसिंह भाटी , पुष्प भाटिया भी उपस्थित थे एवं उन्होंने भी अपने सारगर्भित सुझाव दिये।
सैक्टर अधिकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी निरीक्षण करें
जैसलमेर, 20 नवम्बर/
जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने एक आदेश जारी कर पंचायतवार विकास योजनाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही विभिन्न गतिविधियों के पर्यवेक्षण के लिये नियुक्त सैक्टर अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे उन्हें आवंटित पंचायत क्षेत्रा का 26 व 27 नवम्बर को भ्रमण कर प्रभावी निरीक्षण करेगें। जिला कलक्टर द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार वे भ्रमण के दौरान नरेगा कार्यो, आंगनवाड़ी केन्द्रों, राजकीय कार्यालयों/ विद्यालयों के कर्मचारियों की उपस्थिति , उचित मूल्य दुकानों पर खाद्य वितरण व्यवस्था के साथ ही पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति, स्वास्थ्य सेवाओं का प्रभावी पर्यवेक्षण करेगें। सैक्टर अधिकारी निरीक्षण प्रपत्रा की सूचना 28 नवम्बर को आवश्यक रुप से अतिरिक्त जिला कलक्टर जैसलमेर को प्रेषित करेगें।
बीएडीपी एवं सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक 29 नवम्बर को
जैसलमेर, 20 नवम्बर/सांसद स्थानीय क्षेत्रा विकास योजना के मार्गदर्शन, क्रियान्वयन, पर्यवेक्षण के लिये जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में 29 नवम्बर, गुरुवार को प्रातः 11 बजे कलेक्टेट सभागार में रखी गयी हैं। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद बलदेवसिंह उज्जवल ने बताया कि इसी प्रकार बीएडीपी की प्रगति की समीक्षा बैठक 29 नवम्बर को ही दोपहर 12 बजे जिला कलक्टर की अध्यक्षता में रखी गई हैं।
अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया गया॔
जैसलमेर,20 नवम्बर /
जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय द्वारा मंगलवार को जिले के मदरसा कादरिया फैजे सिकन्दरिया में कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत अल्पसंख्यक कल्याण दिवस मनाया गया । मौलवी सामीर ने कौमी एकता के बारे में आपसी सदभाव, प्रेम व मिलजुल कर रहने का संदेश दिया। अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के दौरान प्रधानमंत्राी जी के नए 15 सूत्रीय कार्यक्रम की जानकारी दी गई। अल्पसंख्यक वर्गर के कमजोर लोगो के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में बताया गया। इस अवसर पर अध्यापक चान्द मोहम्मद ने कौमी एकता के सन्देश का गीत सुनाकर सबका मन मौहा। प्रधानाचार्य बघ्ये खांन ने सभी लोगो को कौमी एकता की शपथ दिलाई।,मौलवी दायम, मौलवी मिस्त्राी मदरसा शिक्षा सहयोगी बध्ये खांन, नवीन कुमार, रेखाराम ,प्रेमसुख, उतमाराम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय से कार्यालय प्रभारी ओमप्रकाश द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।
हम बचाएगें वर्षा जल और हम ब़ायेगें भूजल- खत्री
जैसलमेर, 20 नवम्बर/जैसलमेर :हम गांव के बच्चें समझ गये हम अपनेअपने घरवालों को भी समझायेंगे इस बार की बारिश में हम बचायेंगे वर्षा जल और ब़ायेंगे भू जल हमारे मास्टर जी भी विज्ञान में यही समझाते है हम अब तो जरूर करेंगे। ये संकल्प उद्गार थे जैसलमेर पं.सं. के ग्राम पंचायत खिंया के 7वीं कक्षा के बालक मनोज खत्राी के जिसने राज्य जल संसाधन आयोजन विभाग के वित्तीय सहयोग से स्पेक्ट्रा संस्था द्वारा आयोजित नुक्कड नाटक एवं कठपुतली प्रदर्शन में बाल मंच खिंया के प्रतिनिधि ने व्यक्त किये।
इस कड़ी में समुह चर्चा के अंतर्गत हरिकृष्ण शिक्षा एवं सेवा समिति के सचिव रमेश मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित कतरे हुए कार्यक्रम के उद्धेश्यों की जानकारी दी । उन्होने बताया कि जोधपुर संभाग में वर्षा जल बचाने भू जल स्तर को ब़ाने एवं एकीकृत जल संसाधन प्रबन्धन की दिशा में जागरूकता के लिये इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
सूचना, शिक्षा एवं संचार कार्यक्रम के संभागीय समन्वयक मुकेश द्विवेदी ने कहा कि संगठित और सामुदायिक सोच ही हमें आगामी वर्षो में जल की आवश्यकता एवं आपूर्ति के लिए एक सफल आयोजना के निर्माण में मददगार साबित हो सकती है। संभाग सह समन्वयक संचार कार्यक्रम विशेषज्ञ चन्द्र प्रकाश व्यास ने नुक्कड नाटक एवं कठपुतली प्रदर्शन दल के मुखियां कालू खा का बेहतर कार्यक्रम प्रदर्शन के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि आधुनिक युग में मशीनों से बहुत सी वस्तुओं का कृत्रिम निर्माण किया जा सकता है, परन्तु पानी किसी मशीन से नहीं बनाया जा सकता ये तो महज समुचित उपयोग और संग्रहण से ही बच सकता है। ब्लॉक समन्वयक गोविन्द सोलंकी ने आगन्तुकों के समक्ष क्षेत्रा की भौगोलिक परिस्थितियों को रखा। जिला समन्वयक रामदयाल सिहं राजपुरोहित से सबका आभार व्यक्त किया।


0 comments:
एक टिप्पणी भेजें