मुंबई में जन-जीवन फिर पटरी पर
मुंबई।
शिव सेना सुप्रीमो बाल ठाकरे के रविवार को अंतिम संस्कार के बाद कुछ अवरोधों को छोड़कर मुंबई में जनजीवन सामान्य हो रहा है। जावेरी बाजार जहां सोमवार को बंद रहेगा वहीं अधिकांश बाजार,कार्यालय व व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे।स्कूल बस मालिकों की यूनियन ने सोमवार को बसें नहीं चलाने का निर्णय किया है। इससे ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि अधिकांश स्कूल दिवाली की छुटि्टयों के चलते बंद हैं। वहीं टैक्सी,ऑटो व बसें सड़कों पर लौट आई हैं जिससे लोगों को राहत मिली है।उल्लेखनीय है कि शिवसेना ने रविवार को राज्यव्यापी बंद के आह्वान को खारिज कर दिया था। इस बंद का अह्वान बाल ठाकरे के सम्मान में किया गया था। हालांकि फैडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (एफएएम) ने अपने संबद्ध संगठनों व व्यापारिक समुदाय को सोमवार को महाराष्ट्र में श्रद्धांजलि दिवस रखने का आह्वान किया था।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें