गडरा बस स्टैंड पर सीआईडी ने दबोचा
गडरारोड
पाक जाने की फिराक में घूम रहे पांच बांग्लादेशी को सीआईडी (बीआई) ने शुक्रवार को बस स्टैंड गडरारोड से गिरफ्तार किया। जिन्हें बाद में गडरा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी हुक्माराम ने बताया कि मोहम्मद शरीफ पुत्र अब्दुल अजीज, फातमा खातून पत्नी मोहम्मद शरीफ, हाजरां पुत्री मोहम्मद शरीफ निवासी कुनेसा थाना बंशरपुर जिला बावनबदिया (बांग्लादेश) को गिरफ्तार किया गया है। पांचों लोग रोजगार की तलाश में पाक जाने की फिराक में निजी बस से बाड़मेर से गडरारोड आए थे। सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त पूछताछ में बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि वे 23 दिन तक अजमेर में रुके थे। इसके बाद 20 दिन तक जम्मू में भी रहे, वहां से लौटकर अजमेर के ढाई दिन का झोपड़ा में रुके। वहां से पता चला कि पाक में रोजगार की संभावना है। इस पर वे बाड़मेर आए और बस से गडरा पहुंचे। सोमवार को इनसे विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की ओर से पूछताछ की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें