स्वस्थ शरीर से होता है स्वस्थ मष्तिक का विकास
जैसलमेर
ग्राम डाबला में शुक्रवार को खाजू खां स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि जिला प्रमुख अब्दूला फकीर थे। उन्होंने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ शरीर से स्वस्थ मष्तिक का विकास होता है। खेल के माध्यम से ही शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है। आयोजन समिति के सचिव आफरीदी ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच ओबी संस तथा राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। जिसमें ओबी संस ने जीत हासिल की । प्रतियोगिता का दूसरा मैच मूलसागर तथा आकल के मध्य खेला गया। जिसमें आकल ने चार विकेट से मैच जीता।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें