भारत ने 9 विकेट से जीता पहला टेस्ट 
अहमदाबाद। 
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया ने अहमदाबाद टेस्ट 9 विकेट से जीत लिया। मैच के आखिरी दिन फॉलोऑन खेल रही इंग्लिश टीम को 406 रन पर सिमेटते हुए भारत ने लंच के बाद 77 रन के आसान लक्ष्य को 1 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पहली पारी में दोहरा शतक(206 रन) जड़ने वाले पुजारा ने नाबाद 41 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे। 
इससे पहले इंग्लैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए दोनों पारियों में 597 रन बनाए और भारत को जीत के लिए महज 77 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में टीम इंडिया की ओर से वीरेन्द्र सहवाग और चेतेश्वर पुजारा ने 57 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय स्कोर को आगे बढ़ाया। हालांकि सहवाग 25 रन ही जोड़ पाए और स्वान के हाथों आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली(11) ने पुजारा का साथ दिया और भारत को आसान जीत हासिल हुई।
इससे पहले टेस्ट के अंतिम दिन भारत पर 10 रनों की बढ़त के साथ मैदान में उतरी टीम इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। प्रज्ञान ओझा ने कप्तान कुक और प्रायर को जल्द ही पैवेलियन लौटाते हुए इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए। और इंग्लिश टीम (पहली पारी 191+406)597 पर सिमट गई। भारत ने अपनी पहली पारी में 521 रन बनाए थे।

ओझा ने दिलाई दोहरी सफलता
फॉलोऑन खेलते हुए इंग्लैंड के स्कोर को 340 रन पहुंचाकर 10 रनों की बढ़त दिलाने वाली कप्तान एलेस्टेयर कुक और मैट प्रायर की जोड़ी को पैवेलियन लौटाकर प्रज्ञान ओझा ने भारत को दोहरी सफलता दिलाई। इसके बाद यादव ने ब्रोड को महज 3 रन पर आउट कर इंग्लैंड का आठवां विकेट भी झटक लिया। स्वान और ब्रेसनन के रूप में अश्विन और खान ने दिलवाए। भारत की ओर से सर्वाधिक 4 विकेट ओझा ने,3 विकेट यादव ने और 2 विकेट जहीर ने हासिल किए। आर अश्विन को एक विकेट मिला। ओझा ने 91 रन बनाकर खेल रहे प्रायर को ओझा ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया,जबकि 176 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे कुक को बोल्ड कर पैवेलियन का रास्ता दिखाया।
इससे पहले भारत ने पहली पारी आठ विकेट पर 521 रन बनाकर घोषित की थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 191 रन पर ढेर हो गई थी। इससे बाद फॉलोऑन खेलते हुए इंग्लैंड ने कप्तान कुक और प्रायर के दम पर मैच के चौथे दिन भारत से 10 रनों की बढ़त लेते हुए 540 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 157 रन की साझेदारी करते हुए अंतिम दिन स्कोर को 556 रन तक पहुंचाया।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top