होटल में गैंगरेप,3 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर।
बीच रास्ते जयपुर की एक लड़की का अपहरण और फिर वहीं एक होटल में उसके साथ गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। होटल से भागने में कामयाब रही पीडित के पुलिस में दिए बयान के बाद तीन आरोपी का गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। शास्त्री नगर थाना प्रभारी नाथूलाल के अनुसार पीडित लड़की का मेडिकल करवा लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। 18 वर्षीय पीडित लड़की के साथ इस दरिंदगी को अंजाम देने वालों में से एक युवक उसका परिचित भी था।
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
गैंगरेप की यह घटना जिस होटल में हुई वहां लगे सीसीटीवी कैमरा पुलिस जांच में अहम मददगार साबित हो रहे हैं। इन्हीं के आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ा रही है और लड़की की ओर से नामजद चार युवकों में से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें