बांसवाड़ा में बस पलटी,30 जख्मी 
बांसवाड़ा/जयपुर। 
राजस्थान रोडवेज की एक यात्री बस मंगलवार को माही डेम क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें करीब 30 यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गए। यह बस बांसवाड़ा से झालावाड़ जा रही थी और पुल पर चढ़ने से पहले असंतुलित होकर डेम क्षेम में गिर गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे।स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह हादसा सुबह करीब 5:45 बजे बस के स्टेयरिंग फैल हो जाने से हुआ। बस असंतुलित हो कर पुल से पहले ही सड़क से उतर गई और पलटते हुए पानी में पहुंच गई। बस में करीब पचास यात्री थे,जिसमें से तीस घायलों को स्थानीय राजकीय महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घायलों में दो बच्चे,12 महिलाएं और 14 पुरूष्ा शामिल हैं। 
दुर्घटना की सूचना पर रोडवेज प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को अस्पताल पहुंचाने के बाद बस को डेम क्षेत्र से निकालने की कवायद शुरू की। बांसवाड़ा डिपो के चीफ मैनेजर राजेंद्र उपाध्याय के अनुसार यह हादसा बांसवाड़ा से करीब दस किलोमीटर दूर पाड़ला कस्बे के पास हुआ।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top