टॉपर्स को 1000 हजार लैपटॉप:गहलोत
जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के विश्वविद्यालयों के विभिन्न संकायों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर टॉपर रहने वाले एक हजार छात्रों को लैपटॉप दिए जाने की घोषणा की है। वे यहां राजस्थान विश्वविद्यालय के विघि कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन समारोह में छात्र-छात्राओं को संबोघित कर रहे थे।गहलोत ने कहा कि प्रदेश मे वर्तमान में राजकीय क्षेत्र में 22 विश्वविद्यालय तथा इसके अलावा 33 निजी विश्वविद्यालय में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि वल्र्ड क्लास यूनीवर्सिटी जयपुर में खुलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में मैरिट के अनुसार प्रथम 10-10 हजार बालक -बालिकाओं को पुरस्कार के रूप में लैपटॉप देने का निर्णय लिया है। प्रदेश में 12वीं कक्षा में मैरिट में आने वाले राज्य के प्रथम एक लाख विद्यार्थियों को 500 रूपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए हर विभाग को उनके बजट में 3 प्रतिशत राशि खर्च करने का प्रावधान किया गया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय विघि महाविद्यालय छात्र संघ के कार्यालय का उद्घाटन किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें