अगर एकता PM बन जाएं तो रोज़ पॉर्न स्टार्स करेंगी इंडिया गेट पर परेड'
सब जानते हैं कि फिल्म निर्माता और पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी कमाल राशिद खान दूसरों पर कीचड़ उछालने की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं| उन्हें इतना भी होश नहीं रहता कि वह किसी के बारे में क्या और कैसे बोल रहे हैं| हाल ही में उन्होंने ट्विटर के जरिए महेश भट्ट और एकता कपूर पर निशाना साधा है|
उन्होंने लिखा, 'लगता है एकता ने खुद से यह वादा कर लिया है कि वो हिंदुस्तान के घर-घर में सेक्स पहुंचकर रहेंगी|' आगे की ट्वीट में उन्होंने महेश भट्ट को भी आड़े हाथों लिया और लिखा, 'अगर महेश भट्ट को राष्ट्रपति और एकता कपूर को प्रधानमंत्री बना दिया जाए तो इंडिया गेट पर हर सुबह सन्नी लियोन जैसी हजार पॉर्न स्टार्स परेड करती नजर आएंगी|'
केआरके की ट्वीट से लगता है कि उन्हें इंडिया में सन्नी और एकता की बढ़ती लोकप्रियता से जलन हो रही है|अब देखना ये है कि एकता कमाल की इन बातों पर गौर करती भी हैं या नहीं|
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें