नरेन्द्र मोदी का डर दिखा मांगे वोट 
अहमदाबाद। 
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष शंकरसिंह वाघेला ने मंगलवार को एक बयान में मुसलमानों को नरेन्द्र मोदी का खौफ दिखा कर वोट मांगे। यही नहीं, वाघेला ने मुसलमानों पर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि कांग्रेस को प्रो-मुस्लिम पार्टी कहा जाता है फिर भी मुसलमान पार्टी को वोट नहीं करते। वाघेला यहां एक अल्पसंख्यक सम्मेलन में संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने विवादास्पद बयान देते हुए कहा, कांग्रेस को प्रो-मुस्लिम पार्टी कहा जाता है फिर भी मुसलमान पार्टी को वोट नहीं डालते। गुजरात में मुश्किल से 10-20 प्रतिशत मुसलमान कांग्रेस को वोट करते हैं। कांग्रेस बदनाम तो हो रही है लेकिन वोट नहीं मिल रहे हैं। अब ऎसा नहीं चलेगा, मुसलमानों को ज्यादा से ज्यादा वोट डालने होंगे।
मोदी का कोप झेलना पड़ेगा
वाघेला ने बदनामी की बात कहते हुए रधनापुर में खुद को शंकरउल्लाह खान कहे जाना बताया। वाघेला ने कहा, हमें तुमसे बहुत उम्मीदे हैं, अब 10-20 फीसदी वोटों से काम नहीं चलेगा। मुसलमानों को कम से कम 80-90 फीसदी वोट करना होगा। नहीं तो मोदी का कोप झेलना पड़ेगा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top