'आमिर कुछ भी नहीं जानते, उनकी सोच बहुत छोटी है'
जुलाना.
कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ 14 जुलाई को बीबीपुर गांव में एक त्रित हो रही खाप पंचायतें आमिर खान को महापंचायत में शामिल होने के लिए बुलावा भेजने के मुद्दे पर एकमत नहीं है। नौगामा खाप द्वारा आमिर खान को बुलावा भेजने की घोषणा का ही कई खापों के प्रतिनिधियों ने विरोध किया है।
फिर उन्हें बुलाने का क्या फायदा। इस दौरान बीबीपुर के सरपंच सुनील जागलान से भी उनका पक्ष जाना गया। उन्होंने भी बैठक में साफ कह दिया कि वे खाप पंचायतों के साथ हैं। यदि वे उन्हें नहीं बुलाना चाहती तो वे भी उनके साथ हैं। इस मामले को लेकर एक-दो दिन में खाप प्रतिनिधियों की फिर से बैठक हो सकती है।
विचार-विमर्श कर सुलझाएंगे मामला
मामले में नौगामा खाप के कार्यकारी प्रधान कुलदीप सिंह से बात की गई तो उनका कहना था कि खाप प्रतिनिधियों की हुई बैठक में पहुंचने के लिए उनके पास भी फोन आया था, लेकिन वे चंडीगढ़ गए हुए हैं। इस कारण इस बैठक में भाग नहीं ले पाए। हो सकता है आमिर खान को बुलावा भेजने पर कई खाप प्रतिनिधि विरोध कर रहे हों, लेकिन नौगामा खाप इस बारे में उनसे विचार विमर्श कर मामले को सुलझा लेगी।उन्होंने साफ कहा कि बुराई के खिलाफ लड़ाई है तो फिर उन्हें बुलावा भेजने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। महापंचायत में शामिल होने पर उन्हें भी पता लगेगा कि हरियाणा की खाप पंचायतें जिनको बेवजह से बदनाम किया गया है। वे सामाजिक बुराइयों के खिलाफ कितनी गंभीरता से लड़ाई को लड़ रही हैं।
कई खापों के प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई थी। इसमें 14 जुलाई को होने वाली महापंचायत में आमिर खान को बुलावा भेजने का कई खाप प्रतिनिधियों ने विरोध किया है। उनसे भी इस बारे में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था। खाप पंचायतों का निर्णय सवरेपरि है और उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा।
सुनील जागलान, सरपंच गांव बीबीपुर।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें