सलमान को लेना चाहते विद्या के ब्वायफ्रैंड!
मुंबई।
करना होगा सालभर इंतजार
सूत्रों का कहना है कि सिद्घार्थ रॉय कपूर को अपनी फिल्म के लिए सलमान की हां का इंतजार है लेकिन सलमान इस प्रोजेक्ट के लिए सहमत नहीं है। बहरहाल अपनी व्यस्तता के चलते सलमान को डेट्स को लेकर काफी दिक्कतें है। ऎसे में कहा जा रहा है कि सुपरस्टार सलमान को अपनी फिल्म में लेने के लिए सिद्घार्थ को सालभर के लिए इंतजार करना होगा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें