"बोल बच्चन" की रिलीज डेट बदली
मुंबई।
रोहित शेट्टी ने शुक्रवार को रिलीज होने वाली कॉमेडी फिल्म "बोल बच्चन" की रिलीज डेट बदल दी है। 6 जुलाई को रिलीज होने वाली यह फिल्म अब एक दिन पहले गुरूवार को ही सिनेमा घरों में प्रदर्शित कर दी जाएगी। दरअसल, यह रिलीज डेट महज गुजरात प्रदेश के लिए बदली है, अन्य प्रदशों में यह पूर्ववत 6 जुलाई को ही रिलीज होनी है।
इस बात को ध्यान में रखकर उनके मनोरंजन के लिए रोहित शेट्टी ने भारत में अन्य जगह में प्रदर्शन से काफी पहले गुरूवार की मध्यरात्रि में "बोल बच्चन" के दो शो 12 से 3 बजे और 3-6 बजे दिखाए जाने का फैसला किया है।शायद ऎसा पहली बार है जब कोई फिल्म इतनी जल्दी प्रदर्शित हो रही है,खासकर इस अवसर पर और हास्य मनोरंजन "बोल बच्चन" के साथ इसे मनाने का तरीका बिल्कुल नया है। 1979 क ी फिल्म "गोलमाल" पर आधारित "बोल बच्चन" में अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, असिन और प्राची देसाई हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें