सहवाग, जहीर की टीम में, सचिन बाहर 
नई दिल्ली। 
विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जहीर खान ने बुधवार को टीम इंडिया में वापसी की। वरिष्ठ बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने श्रीलंका दौरे से खुद को दूर रखा है, जबकि हरफनमौला रवींद्र जडेजा, तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार और पठान बंधुओं को जुलाई-अगस्त 2012 में खेली जाने वाली पांच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम से बाहर रखा गया है। 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका दौरे के लिए घोषित टीम इंडिया में उन्हें शामिल कर लिया। सहवाग और जहीर के साथ तेज गेंदबाज उमेश यादव की भी टीम में वापसी हुई है। ये तीनों खिलाडी फिटनेस कारणों से मार्च में बंगलादेश में हुए एशिया कप में नहीं खेले थे। 
जुलाई-अगस्त 2012 में श्रीलंका के साथ खेली जाने वाली पांच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच की श्रृंखला के लिए टीम इंडिया की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ दी गई है। हालांकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर वनडे सीरीज और ट्वेंटी-20 मैच के इस दौरे से हट गए हैं। बीसीसीआई सचिव संजय जगदाले ने अपने बयान में सचिन को टीम में शामिल नहीं किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं किया है।
सचिन की गैरमौजूदगी में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गम्भीर पर पारी की शुरूआत करने की जिम्मेदारी होगी। इस टीम में जहीर खान के नेतृत्व में चार तेज गेंदबाज और तीन विशेष स्पिनरों को जगह मिली है। सहवाग और जहीर चोट के कारण एशिया कप में नहीं खेले थे।
सीरीज में 5 वनडे, 1 टी-20 मैच
श्रीलकांई दौरे पर भारत 5 वनडे और 1 टी-20 के साथ कुल 6 मैच खेलेगा। 21 जुलाई को पहला वनडे खेला जाना है। अन्य वनडे मैच 24, 28, 31 जुलाई और 4 अगस्त को खेले जाने हैं। एकमात्र टी-20 मैच 7 अगस्त को लेखा जाएगा।
टीम इंडिया: 
महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), विराट कोहली (उपकप्तान), गौतम गम्भीर, वीरेंद्र सहवाग, सुरेश रैना, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, प्रज्ञान ओझा, जहीर खान, उमेश यादव, अशोक डिंडा, विनय कुमार, अजिंक्य रहाणे, मनोज तिवारी और राहुल शर्मा।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top