मुंबई में भारी वर्षा से यातायात बाधित
मुम्बई।
मुम्बई हवाई अaे पर हवाई सेवाएं ज्यादा प्रभावित नहीं हुईं। हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार तड़के अहमदाबाद की तीन उड़ानों को खराब मौसम की वजह से मुम्बई की ओर मोड़ा गया। शहर के आपदा नियंत्रण कक्ष का कहना है कि मुम्बई के किसी भी इलाके में जल भराव नहीं हुआ है। वैसे सड़कों पर निकले लोगों ने शहर के कुछ स्थानों पर ट्रैफिक जाम की शिकायत की है।
हर रोज कांदिवली से मुलुंड की यात्रा करने वाले पागुर देसाई ने बताया कि ट्रैफिक जाम की वजह से मुझे जोगेश्वरी से विकरोली तक की दूरी तय करने में करीब 45 मिनट का समय लगा, जबकि सामान्यतौर पर इसमें 10 मिनट लगते हैं। मौसम ब्यूरो के मुताबिक सुबह 8.30 बजे तक कोलाबा व सांताक्रूज वेधशाला में क्रमश: 48.6 व 76.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें