सड़क पर आ सकते हैं विजय माल्या 
नई दिल्ली। 
किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या ने अगर बैंकों से लिया गया कर्ज नहीं चुकाया तो वे सड़क पर आ सकते है। मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक कर्ज को वसूलने के लिए बैंकों माल्या की प्रोपर्टी बेचने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक बैंकर्स ने मुंबई में किंगफिशर हाउस और गोवा में माल्या के विला को बेचने का फैसला किया है। 
सूत्रों के मुताबिक एसबीआई के नेतृत्व में गुरूवार को कई बैंकों की बैठक हुई। इसमें माल्या की प्रोपर्टी को बेचने का फैसला हुआ। बैठक किंगफिशर की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के लिए बुलाई गई थी। हालांकि किंगफिशर ने इन खबरों का खण्डन किया है। एसबीआई के एक अधिकारी ने कथित रूप से कहा है कि माल्या की प्रोपर्टी बेचकर 150 करोड़ रूपए वसूले जा सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी को 15 दिन में अपने ऑपरेशन में सुधार लाने को कहा गया है। 
कर्ज के बोझ तले दबी किंगफिशर एयरलाइंस पर आयकर विभाग के 269,06 करोड़ और एयरपोर्ट अथॉरिटी के 80 करोड़ रूपए बकाया है। एयरलाइंस को मई 2005 में लांच किया गया था। इसके बाद से अब तक कंपनी कभी भी मुनाफा नहीं कमा पाई है। इसके कुल कर्ज में सबसे ज्यादा 1,400 करोड़ रूपये की हिस्सेदारी सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक की है जबकि पंजाब नेशनल बैंक का कंपनी पर 700 करोड़ रूपए और बैंक ऑफ बड़ौदा का 500 करोड़ रूपए के करीब का कर्ज है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top