कला जत्था टीमों का ग्राम्य जागरुकता अभियान पढ्वा को हेलो’ शुरू
जैसलमेर,
5 जुलाई सर्व शिक्षा अभियान की ओर से गुरुवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री परिसर में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर शुचि त्यागी एवं जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने हरी झण्डी दिखाकर कला जत्थों को रवाना किया। कला जत्थों से युक्त इन सभी चारों टीमों में कलाकार शामिल हैं जो ग्राम्यांचलों में तालीम का पैगाम देंगे। इस अभियान को ॔पॄवा को हेलो’ नाम दिया गया है।
इस मौके पर यूआईटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, समाजसेवी शंकरलाल माली, शिक्षा विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने कला जत्था टीमों का परिचय लिया तथा अभियान के बारे में संबंधित अधिकारियों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। ये कला जत्थे 30 जुलाई तक जैसलमेर जिले में अधिकतम जेण्डर गेप वाले सम एवं जैसलमेर ब्लॉक में ग्राम्य जागरुकता अभियान चलाएंगे। इसमें प्रत्येक ग्राम पंचायत के एक ग्राम (जहां अधिकतम बालिकाएं शिक्षा से वंचित हैं) के अभिभावकों में जागरुकता लाने तथा बालकबालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत ये टीमें गांवगांव जाकर जागरुकता कार्यक्रम पेश करेंगी। कार्यक्रम में कला जत्थों के कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की। उचित मूल्य दुकानदारों की बैठकें
जैसलमेर,
5 जुलाई/जैसलमेर व फतेहग़ के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक 9 जुलाई को प्रातः 12 बजे जैसलमेर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार लि. जैसलमेर में एवं तहसील पोकरण के समस्त उचित मूल्य दुकानदारों की बैठक 10 जुलाई को दोपहर 12 बजे तहसील कार्यालय, पोकरण तहसील में रखी गई है।
जिला रसद अधिकारी ने सभी संबंधित उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिए हैं कि बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित हों ताकि उन्हें कार्य एवं दायित्व के प्रति जानकारी उपलब्ध कराई जा सके। इन सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देशित किया गया है कि वह युनिट रजिस्टर मय एपीएल, बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय, अन्नपूर्णा योजना से संबंधित राशनकार्डो एवं माह में राशन सामग्री प्राप्त एवं वितरण का मासिक मानचित्रा एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली का कम्प्यूटरीकृत करने के संबंध में उचित मूल्य दुकान के तीन सतर्कता समिति सदस्यों व बीस उपभोक्ताओं के नाम राशनकार्ड नम्बर व मोबाईल नम्बर सहित उक्त बैठक में आवश्यक रूप से साथ में लाएं। यह स्पष्ट किया गया है कि जिन्होंने वांछित जानकारी पहले दे दी है उन्हें लाने की जरूरत नहीं है। उचित मूल्य दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि जो उचित मूल्य दुकानदार बैठक में नहीं आएंगे अथवा वांछित जानकारी प्रस्तुत नहीं करेंगे, उनके प्राधिकारपत्रा निलम्बन करने की कार्यवाही की जाएगी।
इन्दिरा गांधी नहर परियोजना रेगुलेशन संबंधित जनसुनवाई 19 जुलाई, 23 अगस्त एवं 20 सितम्बर को मोहनग़ में
जैसलमेर,
5 जुलाई/इन्दिरा गांधी नहर परियोजना में रेगुलेशन संबंधित जन सुनवाई एवं समाधान के लिए आगामी तीन माह में मोहनग़ स्थित इन्दिरा गांधी नहर परियोजना के विश्राम गृह में शिविर होगा। इसका आयोजन अतिरिक्त मुख्य अभियंता (परियोजना के सतर्कता, गुण नियंत्राण एवं रेगुलेशन) तथा परियोजना के अधीक्षण अभियंता(बीकानेर) के स्तर पर होगा। अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता अजयकुमार गर्ग ने बताया कि जैसलमेर जिले में 19 जुलाई(गुरुवार), 23 अगस्त(गुरुवार) तथा 20 सितम्बर(गुरुवार) को मध्याह्न 12 से 2 बजे तक यह शिविर आयोजित होगा।
पॉलिथीन उपयोग नहीं करें
जैसलमेर, 5 जुलाई/जैसलमेर नगर परिषद ने सभी जिलाधिकारियों व विभागों को पत्रा भिजवाकर प्लास्टिक केरीबेग्स इस्तेमाल पर पाबन्दी को सख्ती से लागू करने में सहयोग का आग्रह किया है। परिषद आयुक्त की ओर से भिजवाए गए पत्रा में कहा गया है कि राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक केरी बेग के भण्डारण, विक्रय एवं विनिमय पर पाबन्दी लगाई हुई है। सभी विभागीय अधिकारियों से कहा गया है कि अपने मातहत अधिकारियों एवं कार्मिकों को भी इसके लिए पाबन्द करें।
नोख एवं मोहनग़ में नसबंदी शिविर शुक्रवार को
जैसलमेर,
5 जुलाई/जैसलमेर जिले के नोख स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा मोहनग़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 6 जुलाई शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से परिवार कल्याण नसबंदी शिविर आयोजित होगा।
मतदाता सूचियों के रजिस्टर सत्यापन का कार्य पर्यवेक्षण के लिए अधिकारी नियुक्त
जैसलमेर,
5 जुलाई/बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 6 से 15 जुलाई के मध्य मतदाता सूचियों के रजिस्टर का घरघर जाकर सत्यापन कार्य किया जाएगा। इसके पर्यवेक्षण के लिए भू अभिलेख निरीक्षक वृत अनुसार अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इस आशय का आदेश निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी(उपखण्ड अधिकारी) रमेशचन्द्र जैन्थ ने जारी किया है। इसके अनुसार एईआरओ (एसडीएम) जैसलमेर जैसलमेर, सम व चांधन, एईआरओ(तहसीलदार जैसलमेर) रामग़, मोहनग़, नायब तहसीलदार जैसलमेर म्याजलार एवं खुहड़ी, एईआरओ(तहसीलदार फतेहग़) देवीकोट एवं चेलक तथा नायब तहसीलदार फतेहग़ को चेलक एवं झिनझिनयाली का पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किया गया है। ये सभी अधिकारी बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा मतदान केन्द्रों पर किए जा रहे सर्वे कार्य की गहनता से जांच करेंगे।
भीषण गर्मी के मद्देनज़र महानरेगा टॉस्क में कटौती
जैसलमेर,
5 जुलाई/भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में महानरेगा श्रमिकों के लिए प्रचलित टास्क की 20 प्रतिशत की अतिरिक्त कटौती तुरन्त प्रभाव से लागू कर दी गई है अर्थात महानरेगा के महत निर्धारित टॉस्क दर ग्रामीण कार्य निर्देशिका में निर्धारित टॉस्क दरों का पचास प्रतिशत रहेगी। यह आदेश महानरेगा जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने जारी किया है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने बताया कि कार्यस्थल पर नियोजित मेटों से कहा गया है कि वे कार्यों का संचालन इस प्रकार करें कि श्रमिक प्रातः 6 बजे से कार्य करते हुए बिना अवकाश अन्तराल के 10 बजे तक यह निर्धारित टॉस्क पूर्ण कर घर लौट सकें। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है तथा पन्द्रह जुलाई या मानसून आने तक (जो भी पहले हो) के लिए प्रभावी रहेगी।
जिला स्तरीय एम पॉवर अथोरिटी की बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर, 5 जुलाई/ जिले में अतिक्रमण, सीवरेज, पर्यावरण सुधार एवं रखरखाव संबंधी मामलों के निस्तारण के लिए एम पॉवर अथोरिटी का गठन किया गया है। इस परिपे्रक्ष्य में 6 जुलाई,शुक्रवार को प्रातः 11:30 बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एम पॉवर अर्थोरिटी की प्रथम महत्त्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में जिले में हो रहे अतिक्रमणों व जगविख्यात सोनार दुर्ग में सीवरेज एवं ड्रैनेज की उचित व्यवस्था, दुर्ग स्थित मोरी की समुचित साफसफाई व्यवस्था के साथ ही दुर्ग के संरक्षित प्राचीर का संरचनात्मक संरक्षण एवं संवर्द्धन से संबंध्ति बिन्दुओं पर विचारविमर्श किया जाएगा।
जिले के सभी थानों एवं स्कूलों में बाल कल्याण समिति के सदस्यों के फोन नंबर अंकित करना अनिवार्य
जैसलमेर, 5 जुलाई/ जिला बाल कल्याण समिति के सभी सदस्यों एवं अध्यक्ष के फोन नम्बर, समिति कार्यालय का पता इत्यादि सूचनाओं से पूर्ण बोर्ड, जिले के प्रत्येक थाने एवं विद्यालय में लगाना अनिवार्य होगा।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अशोक मोदी ने इस आशय के निर्देश दिए हैंें और कहा है कि इसकी पालना अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। मोदी ने बताया कि बालकों को उनके अधिकार एवं बाल कल्याण समिति के नम्बर स्पष्ट दिखाई देने वाले डिस्पले बोर्ड के माध्यम से अनुकूल स्थान पर दृष्टिगत होने आवश्यक है। शीघ्र ही पूरे जिले के विद्यालयों एवं थानों में जांच करवा कर इसकी पुष्टि की जाएगी। मोदी ने बताया कि इस बारे में दोनों जिला शिक्षा अधिकारियों तथा जिला पुलिस अधीक्षक को भी निर्देश जारी किए गए हैं।
शिक्षा विभागीय कार्यालय से 9 से 11 जुलाई तक बकाया आक्षेपों के निस्तारण के लिए शिविर
जैसलमेर, 5 जुलाई/ जिले में संचालित समस्त राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बकाया आन्तरिक जांच दल के बकाया आक्षेपों के निस्तारण के लिए 9 से 11 जुलाई तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी(माध्यमिक)जैसलमेर में केैम्प रखा गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित संस्थाप्रधानों को निर्देश दिए हैं कि जिन विद्यालयों के पैरा बकाया है वे पालना रिपोर्ट तीन प्रतियों में लेकर उपस्थित हों।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें