किसने रची थी द्रविड़ के खिलाफ साजिश 
नई दिल्ली।
टीम इण्डिया के पूर्व कोच ग्रैग चैपल गड़े मुर्दे उखाड़ने में ज्यादा यकीन रखते हैं। चैपल ने अब हाल ही में संन्यास लेने वाले राहुल द्रविड़ को लेकर नया खुलासा किया है। चैपल ने द्रविड़ पर लिखी किताब "टाइमलैस स्टील" में लिखा है कि द्रविड़ की सफलता से साथी खिलाड़ी खुश नहीं होते थे। शायद टीम के कुछ खिलाड़ी उनके खिलाफ काम कर रहे थे। हालांकि चैपल ने उन खिलाडियों के नामों का खुलासा नहीं किया है। 
चैपल ने लिखा है कि अगर द्रविड़ को उतना ही सहयोग मिलता जितना उन्होंने दूसरों को दिया तो वे सबसे सफलतम कप्तान होते। द्रविड़ के दिशानिर्देश में भारतीय टीम ने कई मैच जीते लेकिन उनकी सफलता के जश्न में टीम के कुछ खिलाड़ी शामिल नहीं होते थे। 
कुछ खिलाड़ी नए वर्ल्ड ऑर्डर को लेकर भयभीत रहते थे। वे शायद राहुल द्रविड़ के खिलाफ काम करते थे। चैपल सवाल करते हैं कि क्या द्रविड़ को उसी तरह खुले दिल से समर्थन मिलता था जितना दूसरों को? मैं सोचता हूं कि भारतीय क्रिकेट टीम का हालिया इतिहास बहुत अलग हो सकता था। द्रविड़ टीम के सफलतम कप्तान साबित हो सकते थे। 
चैपल ने लिखा है कि कैसे द्रविड़ की अगुवाई में भारत ने लगातार नौ वनडे जीते थे। टॉस जीतकर उन्होंने विरोधी टीम को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और बाद में बल्लेबाजी करते हुए लगातार रिकार्ड 17 जीत दर्ज की। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए राहुल विरोधी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता देता था। हालात चाहे जो हो। 
उसकी कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार नौ वनडे जीते। इसके अलावा लक्ष्य का पीछा करते हुए रिकार्ड लगातार 17 जीत दर्ज की। द्रविड़ ने 2005 से लेकर 2007 तक भारत की कप्तानी की थी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top