जनता जल योजना के लिए पंचायत समितियां देगी बजट
बाड़मेर
ग्रामीण इलाकों में आम जनता को पेयजल मुहैया करवाने के लिए पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से संचालित जनता जल योजनाओं के संचालन में आने वाली परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने योजनाओं के संचालन के लिए पंचायत समितियों को बजट आवंटित करने का निर्णय लिया है। इससे धनराशि के अभाव में बंद पड़ी योजनाओं को जीवनदान मिलेगा और आम जनता को राहत।
इसके तहत जनता जल योजना के लिए अंशकालीन श्रमिकों (पंप चालक) के पारिश्रमिक, विद्युत प्रभार (विलंब भुगतान रिचार्ज को छोड़कर) के भुगतान एवं योजना के अनुरक्षण व मरम्मत के लिए पृथक-पृथक राशि का पंचायत समितिवार आवंटित किया जा रहा है। जिला परिषद के सीईओ एल.आर.गुगरवाल ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने आवंटित राशि के उपयोग के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा , कि इन योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण के लिए पंचायत समिति स्तर पर विकास अधिकारी कर प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया जाए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें