कैट हैं दुनिया की सबसे सेक्सी वूमैन 
मुम्बई। 
लाखों दिलों की धड़कन क टरीना कैफ को एक बार फिर एफएचएम मैग्जीन ने दुनिया की सबसे सेक्सी वूमैन घोषित कर दिया है। सौ सेक्सी वूमैन की लिस्ट जारी की गई है जिसमे कैट का नाम सबसे टॉप पर है। बॉलीवुड की सभी टॉप अभिनेत्रियों को पीछे छोड़कर कैट नम्बर वन बन चुकीं हैं। मिसेज ऎश्वर्य राय बच्चन अपने बड़े हुए वेट की वजह से इस साल टॉप 10 का भी हिस्सा नही बन पाई। 
"शीला की जवानी" और "चिकनी चमेली" के बाद से कैट और भी लाइमलाइट में रही हैं और अपने प्रशंसकों की सूची में करोड़ो नाम और जोड़ लिए हैं। 
बॉलीवुड के तीनो "खान" के साथ कटरीना 
कैट जल्द ही कबीर खान की "एक था टाइगर" में सलमान के अपॉजिट दिखेंगी। फिलहाल कैट लंदन में यश चोपड़ा की फिल्म के लिए शाहरूख के साथ काम कर रही हैं। साथ ही कैट आमिर के साथ "धूम 3" में भी नजर आएंगी।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top