बाड़मेर नाबालिग के बालक के साथ कुकर्म 
बाड़मेर 
कलाराम पुत्र हरलाल विश्नोई नि. उपरला ने मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र आसूलाल विश्नोई नि. उपरला वगेरा दो के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के पुत्र उम्र 12 साल के साथ कुकर्म करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 

बाड़मेर युवती का अपहरण कर उसके साथ किया बलात्कार 
बाड़मेर 
जिले के बिजराड थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा एक युवती का अपहरण कर भगा ले जाकर उसके साथ बलात्कार का मामला दर्ज कराया हें .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मेगवाल जाति के व्यक्ति ने मुलजिम रतनाराम पुत्र ओमाराम जाट निवासी कड़ला के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को शादी करने की नियत से भगाकर अपहरण कर ले जाना व बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बीजराड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top