यहां पानी के लिए नग्न हो रही हैं औरतें!
लखनऊ।
कहीं किसान एक पैर पर खड़े होकर बारिश की मांग कर रहे हैं। तो बुंदेलखंड में महिलाएं इंद्र देवता को खुश करने के लिए रात में नग्न होकर खेतों में पूजा कर रही हैं। गोरखपुर में महिलाएं खेतों में खास पकवान ले जाकर पूजा कर रही हैं। पश्चिम यूपी में काल कलौती नामक विशेष टोटका किया जा रहा है। इसमें बच्चे घर-घर घूमते हैं और औरतें उन पर पानी डालती हैं। बच्चे तब इंद्र को खुश करने के लिए गाना गाते हैं।
बारिश न होने से आलम यह है कि समूचा यूपी बारिश नहीं होने के कारण कराह रहा है। बारिश नहीं होने से धान, अरहर, मूंग, गन्ना, ज्वार, बाजरा और मक्का की खड़ी फसलें सूखी जा रही हैं। वर्षा नहीं होने से धान की बोआई एक महीने पिछड़ गई है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें