यहां पानी के लिए नग्न हो रही हैं औरतें!
लखनऊ।
सूखे की मार सबसे ज्यादा किसानों पर पड़ती है। आपने बुंदेलखंड से लेकर आंध्रप्रदेश और विदर्भ में भी सूखे की मार से किसानों के आत्महत्या की खबरें अक्सर सुनी होगी। आपने अंधविश्वास की तमाम घटनाओं के बारे में अक्सर सुना होगा लेकिन पानी कि किल्लत ने बुंदेलखंड को झकझोर दिया है। पूरे यूपी में अंधविश्वास का दौर चल पड़ा है।
कहीं किसान एक पैर पर खड़े होकर बारिश की मांग कर रहे हैं। तो बुंदेलखंड में महिलाएं इंद्र देवता को खुश करने के लिए रात में नग्न होकर खेतों में पूजा कर रही हैं। गोरखपुर में महिलाएं खेतों में खास पकवान ले जाकर पूजा कर रही हैं। पश्चिम यूपी में काल कलौती नामक विशेष टोटका किया जा रहा है। इसमें बच्चे घर-घर घूमते हैं और औरतें उन पर पानी डालती हैं। बच्चे तब इंद्र को खुश करने के लिए गाना गाते हैं।
बारिश न होने से आलम यह है कि समूचा यूपी बारिश नहीं होने के कारण कराह रहा है। बारिश नहीं होने से धान, अरहर, मूंग, गन्ना, ज्वार, बाजरा और मक्का की खड़ी फसलें सूखी जा रही हैं। वर्षा नहीं होने से धान की बोआई एक महीने पिछड़ गई है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top