सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालो की खेर नहीं ....
जैसलमेर
स्वर्णनगरी में रात होते ही कई स्थानों पर शराबियों के अड्डे बन जाते हैं। हालात यह है कि इन बदनाम स्थानों पर अच्छे लोग जाना भी पसंद नहीं करते हैं। शहर में करीब एक दर्जन से अधिक स्थान रात में शराबियों के अड्डे बन जाते हैं। जहां शराबी खुलेआम आवारागर्दी करने के साथ उत्पात मचाते हैं। लेकिन अब पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई के निर्देशानुसार पुलिस की टीम ने गुरुवार रात्रि में शहर के विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर एक दर्जन से ज्यादा शराबियों को पकड़ा। इससे पूर्व बुधवार की रात्रि में भी पुलिस ने छह शराबियों को गिरफ्तार किया था। यहां बन चुके हैं अड्डे :
स्वर्णनगरी का माहौल दिन -ब- दिन बिगड़ता जा रहा है। शहर में दर्जनों स्थान रात होते ही शराबियों के अड्डे बन जाते हैं। जिसमें पूनम सिंह स्टेडियम, नेहरू पार्क, हनुमान चौराहा के आसपास, गड़सीसर सरोवर, अंबेडकर पार्क, मलका प्रोल व दुर्ग के पीछे वाले मार्ग पर शराबियों ने अड्डे बना रखे हैं। इन क्षेत्रों में स्थित शराब की दुकानों से शराब खरीदकर शराबी वहीं शराब पीने बैठ जाते हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें