भ्रष्टाचार तेजी से नहीं बढ़ा है: पीएम 
नई दिल्ली। 
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार तेजी से नहीं बढ़ा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार राजकोषीय घाटा कम करने के लिए तर्कसंगत उपायों पर काम कर रही है।
वित्तमंत्रालय का जिम्मा संभाल रहे प्राधनमंत्री ने कहा कि सरकार कर से जितना कमाती है उससे कहीं अधिक खर्च करती है जिससे राजकोषीय घाटा होता है। सरकार को रिजर्व बैंक (आरबीआई) से उधार लेना पड़ता है। इससे महंगाई बढ़ती है तथा आरबीआई ब्याज दरों में कटौती नहीं कर पाता जिसके परिणामस्वरूप विकास को गति नहीं मिल पाती।
उन्होंने कहा, हम व्यावसायिक प्रस्तावों में सरकार की ओर से लगने वाले समय में कमी लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में पीएम ने सरकार का एजेडा भी स्पष्ट कर दिया। उन्होंने कहा, राजकोषीय घाटा कम करना सरकार के एजेंडे में टॉप पर है। इसके लिए सरकार में सहमति बनाई जाएगी। निवेशकों को हममें भरोसा होना चाहिए। 
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास थमा नहीं है और इसे जारी रखने के लिए सरकार प्रयास करती रहेगी। हालांकि उन्होंने कहा कि दो साल पहले विकास दर जहां नौ प्रतिशत तक थी वहीं आज यह छह प्रतिशत पर आ गई है। यह देश के लिए संघर्ष की स्थिति है।

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top