लज्जा भंग का मामला दर्ज 
बाड़मेर 
वेदव्यास पुत्र रणछोड़ दास गुरू नि. पाटोदी ने मुलजिम नरपतसिंह पुत्र विरधसिंह राजपूत नि. पाटोदी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में प्रवेश कर मुस्तगीस की पत्नि की लज्जा भंग करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
दुर्घटना में घायल 
बाड़मेर रमेशकुमार पुत्र बोहरीदास बोथरा नि. नयापुरा, नाहटो का वास बाड़मेर ने मुलजिम राजु चौधरी पुत्र देवाराम नि. नेहरू नगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा टेम्पो थ्री व्हीलर नम्बर आरजे 04 टीए 951 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के टक्कर मारना जिससे चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
चोरी का मामला दर्ज 
बाड़मेर सवाईसिंह पुत्र भवानीसिंह राजपूत नि. अरणाय ने मुलजिम दलपतसिंह पुत्र हिन्दुसिंह राणा राजपूत नि. भाड़खा वगेरा दो के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वेलपेड ऐरीया 10 में चोरी करने की नियत से अन्दर प्रवेश करना व हल्ला करने पर भाग जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
सड़क दुर्घटना में एक की मौत 
बाड़मेर दलीपसिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपूत नि. बेलासर, बीकानेर ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 19 जी 9116 के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर ट्रक नम्बर आरजे 07 जीए 2953 के टक्कर मारना जिससे ट्रक में सवार मुस्तगीस के काका हरीसिंह पुत्र किशनसिंह की मौके पर ही मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
शराब के लिए मांगे पैसे 
बाड़मेर ताजाराम पुत्र भीयाराम जाट नि. पाबुवाली मौखाब ने मुलजिम गुणेशराम पुत्र लाभुराम जाट नि. झाख के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के लड़के किसनाराम को रोककर शराब के लिए पैसे मांगना मना करने पर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top