ब्लॉक वार चिकित्सा विभागीय समीक्षा बैठकें नौ जुलाई तक
जैसलमेर,
जैसलमेर स्वास्थ्य भवन में 6 से 9 जुलाई तक विभिन्न केन्द्रों से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक होगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंदगोपाल पुरोहित के अनुसार 6 जुलाई को सांकड़ा ब्लॉक, 7 जुलाई को जैसलमेर ब्लॉक एवं 9 जुलाई को सम ब्लॉक की समीक्षा बैठक होगी। इसमें संबंधित सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र क्षेत्रा की सभी प्रकार की चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में समीक्षा की जाएगी।
जैसलमेर,
जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्वाधीनता दिवस समारोह 2012 की तैयारियों को लेकर महत्त्वपूर्ण बैठक 13 जुलाई को अपराह्न 4 बजे जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी।
बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण गुरुवार को
जैसलमेर,
मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संदर्भ में बूथ लेवल अधिकारियों का क्रमिक प्रशिक्षण यहां डीआरडीए सभागार में इन दिनों जारी है। इसके अन्तर्गत पांच जुलाई गुरुवार को भू अभिलेख निरीक्षक वृत म्याजलार, खुहड़ी एवं झिनझिनयाली से संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा।

0 comments:
एक टिप्पणी भेजें