बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र के लिए अभियान चलेगा
बाड़मेर,
उन्होने बताया कि उक्त अधिकारी साप्ताहिक रूप से संबंधित पंचायत समिति मे जाकर इस क्रम में हुई प्रगति का मूल्याकंन करेंगे एवं ग्राम पंचायत स्तर से उपयोगिता प्रमाण पत्र, पूर्णता प्रमाण पत्र तैयार होकर समायोजन से संबंधित कार्य को गति प्रदान करायेगे।
राजकीय बालिका छात्रावास में प्रवेश प्रांरम
बाड़मेर,
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय बालिका छात्रावास में प्रवेश लेने की इच्छुक छात्राए अपना आवेदन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक बाड़मेर के कार्यालय में 10 जुलाई तक जमा करवा सकती है।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोरधनलाल पंजाबी ने बताया कि राजकीय बालिका छात्रावास में वरीयता उन्हीं बालिकाओं की दी जाएगी, जो राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत है इसके साथसाथ बी ़पी ़एल एवं आरक्षित वर्ग की बालिकाओं को वरीयता दी जाएगी। आवेदन के साथ में राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत का प्रमाण पत्र एवं बी ़पी ़एल प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, अंकतालिका सहित सादे कागज पर आवेदन कार्यालय समय अनुसार जमा कराया जा सकता है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी का बंगाल के अध्ययन दल में चयन
बाड़मेर,
जिला परिशद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल ़आर ़गुगरवाल का पिश्चम बंगाल में ग्रामीण विकास के अध्ययन दल में चयन किया गया है। पंचयती राज विभाग द्वारा यू ़एन ़ डी ़ पी ़,सी ़ डी ़एल ़जी ़ परियोजना के अन्तर्गत पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री द्वारा जिला परिशद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल ़आर ़गुगरवाल का नाम अध्ययन यात्रा हेतु पिश्चम बंगाल जाने हेतु मनोनीत किया है। यह यात्रा 8 से 16 जुलाई तक रहेगी। इस दौरान यह दल बंगाल में ग्रामीण विकास के कार्यो का विस्तृत अध्ययन करेगा।
बीएलओ का प्रिशक्षण कार्यक्रम आज से
बाड़मेर,
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र गुड़ामालानी के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रिशक्षण कार्यक्रम संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक वृत स्तर पर निर्धारित किया गया है। निर्वांचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) गुडामालानी जितेन्द्रसिंह नरूका ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी के बूथ लेवल अधिकारियों को मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता 1 जनवरी 2013 के सम्बन्ध में प्रिशक्षण भूअभिलेख निरीक्षक मु ़नोखड़ा में 5 जुलाई को सुबह 11 बजे रा ़उ ़मा ़विद्यालय नोखड़ा एवं भूअभिलेख निरीक्षक मु ़गुड़ामालानी में 5 जुलाई को दोपहर 2 बजे तहसील कार्यालय गुड़मालानी एवं भूअभिलेख निरीक्षक धोरीमन्ना में 7 जुलाई को सुबह 11 बजे पंचायत समिति धोरीमन्ना के सभा भवन एवं भूअभिलेख निरीक्षक मु ़पायला कल्ला में 7 जुलाई को दोपहर 2 बजे रा ़मा ़विद्यालय पायला कल्ला में प्रिशक्षण दिया जाएगा। अतः समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने आने वाले निर्धारित भूअभिलेख निरीक्षक क्षैत्र मे निर्धारित दिनांक एवं समय पर उपस्थित रहे।
सतर्कता समिति की बैठक स्थगित
बाड़मेर,
जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की ाुक्रवार को आयोजित बैठक स्थगित कर दी गई है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने बताया कि कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित होने वाली उक्त बैठक में समिति के समक्ष विचाराधीन प्रकरणों के अलावा जिले में कानून व ांति व्यवस्था, बिजली, पानी, शिक्षा, परिवहन, रसद आदि व्यवस्थाओं पर चर्चा की जानी थी। उक्त बैठक फिलहाल अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है, जिसकी आगामी तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें