स्टेडियम निर्माण प्रकिया 31 अगस्त से होगी शुरू 
बाड़मेर
जिले के खिलाडिय़ों को खेलने के लिए अब अपने ही गांव में स्टेडियम सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। ऐसा संभव होगा राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत, स्टेडियम निर्माण के लिए प्रदेश के सभी उपखंड मुख्यालयों पर खेल स्टेडियम निर्माण की अवधि तय कर दी गई है। इन स्टेडियमों निर्माण की प्रक्रिया 31 अगस्त से शुरू होगी। स्टेडियम निर्माण 30 जून 2013 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए सरकार अलग से 10 लाख रुपए देगी। कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार उपखंड स्तर पर बनाए जाने वाले खेल स्टेडियमों या उनके उच्ची करण के स्वीकृत कार्यों के लिए स्थानीय निकाय, पंचायतीराज संस्थाएं, निजी सहयोग या फिर सांसद और विधायकों के मदों की राशि मिलने पर 10 लाख रुपए की मैचिंग ग्रांट अलग से देगी। राज्य सरकार के निर्देशों के मुताबिक 31 अगस्त से डीपीआर की तैयारियों को स्वीकृत करवा लिया जाएगा। इसमें स्टेडियम बनने वाले स्थल का चिह्नीकरण भी शामिल है। प्रशासनिक, तकनीकी और विभागीय स्वीकृतियां 15 अक्टूबर तक जारी कर दी जाएंगी। निविदाएं 26 अक्टूबर तक प्रकाशित करवा 20 दिसंबर तक वर्कऑर्डर जारी कर दिए जाएंगे। 28 दिसंबर तक सरकार ने निर्माण चालू करते हुए 30 जून 2013 तक पूरा करने को कहा है। 

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

 
HAFTE KI BAAT © 2013-14. All Rights Reserved.
Top